
छह लाख के गांजे सहित चार दबोचे
मथुरा । पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट व सर्विलांस सैल की संयुक्त कार्यवाही मे 4 गाँजा तस्कर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 43 किलो 300ग्राम गांजा (कीमत करीब 06 लाख रुपये) व एक बाइक एक स्कूटी बरामद की है। पुलिस के अनुसार पानीघाट तिराहा से इरफान पुत्र अहमद हुसैन निवासी रेलवे लाइन जन्मभूमि के पास थाना गोविन्दनगर, धर्मेन्द्र शर्मा उर्फ धर्मा पुत्र गोपाल प्रसाद शर्मा निवासी दुगार्पुरम कॉलोनी पानीघाट, अरमान पुत्र अयूब खाँन निवासी मो० गौरा नगर कालोनी नाले के पास थाना वृन्दावन, राकेश यादव पुत्र स्वo पूरन यादव नि० अनाज मंडी थाना वृन्दावन को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 43 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा (कीमत करीब 06 लाख रुपये) व एक मो0सा0 व एक अदद एक्टिवा व दो अदद ईलैक्ट्रॉनिक मशीन वजन तौलने वाली एक अदद थैला जिसमे पैकिंग का सामान ( खाली पन्नियाँ ) व नगद 8000/- रुपये भी मिले है।