
ग्राम पंचायत राजपरौल निर्वाचन क्षेत्र सं० 28 से सुनील विजई घोषित
बिहार/मधुबनी : ग्राम पंचायत राजपरौल निर्वाचन क्षेत्र संख्या 28 से सुनील कुमार यादव विजई घोषित हुए हैं जिन का चुनाव चिन्ह बाल्टी छाप था। विजई होने पर क्षेत्रवासियों ने फूल माला पहनाकर अपनी खुशियां जाहिर की। वही सुनिली यादव ने कहा यह मेरी जीत नहीं है यह सभी क्षेत्र वासियों जीत है सर्वप्रथम प्रयास मेरा गांव का विकास कार्य कराना है
इस शुभ अवसर पर क्षेत्रवासियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई।