ब्रह्म भारती द्वारा बीएसए कालेज के प्राचार्य डा. ललित मोहन का किया स्वागत’
मथुरा। डॉ ललित मोहन शर्मा के बाबू शिवनाथ अग्रवाल डिग्री कालेज में में प्रधानाचार्य का पदभार ग्रहण करने पर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर ब्रह्म भारती के प्रबंध संपादक महेंद्र दत्त आचार्य एडवोकेट ने पटुका पहिना कर बधाई दी।भा ज पा नेता अवधेश उपाध्याय ने विप्र आराध्य भगवान परशुराम जी की छवि भेट की। सर्वोदय ब्रह्मण विकास संस्थान के सचिव नारायण शर्मा, विष्णु शर्मा, डॉ.रवीश शर्मा, वैभव शर्मा, कृष्णा आचार्य, , आदि ने पटुका पहिना कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा प्राचार्य पद पर चयनित डा. ललित मोहन शर्मा, एमए अंग्रेजी, एमएससी भौतिक विज्ञान, एमएड, नेट एवं पीएचडी, एसोसिएट प्रोफेसर, शिक्षा संकाय, आरबीएस कालेज आगरा ने बाबू शिवनाथ अग्रवाल डिग्री कालेज में प्राचार्य पद पर नियुक्त हुए हैं। डा. ललित मोहन शर्मा की 14 पुस्तकें, 25 शोध पत्र विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। 100 से अधिक सेमिनार कॉन्फ्रेन्सों एवं बेविनारों में भाग लेकर शिक्षा जगत में अपनी एक अलग पहचान बनायी है।