शान्ति पूर्वक संपन्न हुई ईदगाह पर जुमे की नमाज, आधार कार्ड देखकर मिला नमाजियों को प्रवेश

 

मथुरा। 6 दिसम्बर पर विभिन्न संगठनों द्वारा शाही ईदगाह में अभिषेक करने और पदयात्रा निकालने की घोषणा के बाद आज जुमे की नमाज कड़ी सुरक्षा के बीच शान्ति पूर्वक संपन्न होने की खबर है। ईदगाह में जाने वाले नमाजी को आधार कार्ड देखकर ईदगाह में प्रवेश दिया गया। डीग गेट स्थित पुलिस चौकी पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। नमाज शान्ति पूर्वक संपन्न होने पर मुस्लिम समाज के लोगों ने तहेदिल से जिला प्रशासन और पुलिस विभाग का आभार जताते हुए कहा कि अब मन से डर खत्म हो गया। राज्य सरकार और मथुरा के अधिकारियों पर समाज को पूरा भरोसा हो गया है।

डीएम नवनीत सिंह चहल और एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ईदगाह के गेट पर खड़े होकर हर गतिविधि पर नजर रखे हुए देखे गए । भीड़ में खुराफाती तत्व कोई घटना को अंजाम ना दे सके इसके लिए आसपास की छतों पर सादा वर्दी में पुलिस फोर्स तैनात रहा। नमाज शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद जब नमाजी अपने घर पहुंच जाने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली। नमाज के बाद आसपास की दुकानों पर खड़े युवाओं को पुलिस ने तत्काल वहां से हटा दिया। नमाज शुरू होने से पहले ही डीग गेट के आसपास जाने वाले मार्ग को स्टॉपर पर लगाकर बंद कर दिया था जिससे कोई जाम किसी के अलावा कोई विवाद ना बने इसको देखकर पहले ही अपनी कार्रवाई कर दी थी। आशंका को देखते हुए पुलिस और प्रशासन काफी सतर्क रहा । श्री कृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह के आसपास इलाको में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है । शुक्रवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा गौरव ग्रोवर अधिकारियों के साथ शाही ईदगाह मस्जिद और जन्मभूमि के आसपास के क्षेत्रों में पैदल भ्रमण करते रहे। शासन स्तर से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है । श्री कृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह पर तनाव को देखते हुए पैरा मिलिट्री फोर्स, अर्ध सैनिक बलों के जवानों के अलावा पीएसी और उत्तर प्रदेश पुलिस के 2000 से ज्यादा जवान सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे क्षेत्र को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। एसएसपी ने शांतिपूर्वक नमाज अदा होने पर सभी नमाजी अन्य लोगों का धन्यवाद दिया है।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]