
छह दिसम्बर को लेकर आईजी ने की बैठक
मथुरा। छह दिसम्बर को लेकर रविवार को मथुरा आगरा के पुलिस अधिकारियों के साथ आईजी नचिकेता झा ने पुलिस लाइन सभागार में सुरक्षा व्यवस्था समीक्षा की। जिसमें उन्होंने बेहतर सुरक्षा, कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के अधीनस्थों को निर्देश दिए।
गौरतलब हो कि 6 दिसंबर की बरसी को लेकर कृष्ण की नगरी मथुरा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर और शाही ईदगाह मस्जिद परिसर की सुरक्षा में पीएसी, आरएएफ, सीआरपीएफ और पैरामिलेट्री फोर्स तैनात की गई है. शहर में बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है तो वहीं सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है। छह दिसंबर को लेकर जिले का पुलिस प्रशासन सर्तक रवैय्या अपनाएं हुए है। रविवार को आईजी नचिकेता झा ने पुलिस लाइन सभागार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की। बैठक में एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर, एएसपी, सीओ और थाना प्रभारी मौजूद रहे। बैठक में पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर बेहतर सुरक्षा, कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।