नॉन प्रैक्टिशनर अधिवक्ताओं को कचहरी से बाहर का रास्ता दिखाने का आदेश उच्च न्यायालय ने किया, बार एसोसिएशन में खुशी की लहर

 

मथुरा। नॉन प्रैक्टिशनर अधिवक्ताओं को मथुरा कचहरी से बाहर का रास्ता दिखाने का उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश दे दिया है। जिसको लेकर मथुरा के अधिवक्ताओं ने बार सचिव सत्येंद्र कुमार परिहार, अध्यक्ष अजीत तेहरिया और समस्त पदाधिकारियो को बहुत बहुत धन्यवाद प्रेषित किया है। पूरे प्रदेश में सर्वप्रथम पालन कराने वाली मथुरा बार एसोसिएशन को सभी अधिवक्ताओं ने बधाई दी है।

मथुरा बार एसोसिएशन के इतिहास में यह एक क्रांतिकारी कदम है। मथुरा बार का यह कदम वकालत के पेशे में निश्चित रूप से सुधार लाएगा ।मथुरा कचहरी के सभी नियमित अधिवक्ता बार के इस कदम से बहुत प्रसन्न है और अधिवक्ताओं के हित में उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन करने में जो तीव्रता ,साहस ,अनुशासन दिखाया उसके लिए सभी बार के पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं, आदेश का क्रियान्वयन इतने अच्छे से किया गया है कि मथुरा कचहरी के सभी अधिवक्ता बहुत प्रसन्न है ,खुश हैं और मथुरा बार एसोसिएशन के इस ऐतिहासिक कदम की भूरी भूरी सराहना करते हैं। मथुरा के अधिवक्ताओं ने कहा बार एसोसिएशन के इस ऐतिहासिक कदम का समर्थन करते हैं, एक कठिन मुद्दे को इतनी आसानी से सुलझा देने के लिए भी बार एसोसिशन मथुरा के अध्यक्ष अजीत तेहरिया, सचिव सतेन्द्र कुमार परिहार, उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार शर्मा, ऑडिटर निमेश कुमार गर्ग, कोषाध्यक्ष श्रीमती बबिता व संयुक्त सचिव हरिओम शर्मा का बहुत-बहुत अभिनंदन करते हैं। अधिवक्ताओं ने आशा व्यक्त की है कि बार इसी प्रकार अधिवक्ताओं के हित के लिए ऐतिहासिक कार्य करेगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]