महिला श्रद्धालु से लूट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

घटना में प्रयुक्त पैशन प्रो बाइक, लूटा हुआ माल बरामद

दो दिन पूर्व सुनरख मार्ग पर महिला श्रद्धालु से बैग छीनकर भागे थे बाइक सवार 3 बदमाश

मथुरा। शनिवार को सुनरख मार्ग पर महिला श्रद्धालु के साथ हुई लूट के मामले में वृंदावन पुलिस ने बाइक सवार तीन बदमासों को गिरफ्तार कर लिया । इनके कब्जे से लूटा हुआ माल व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।
गौरतलब हो कि भोपाल निवासी कृष्णा देवी 4 दिसम्बर की शाम को सुनरख मार्ग स्थित एक होटल से परिजनों के साथ बिहारी जी के दर्शन करने जारही थी। कुछ ही दूरी पर अज्ञात बाइक सवार तीन बदमाश उनके हाथ से बैग छीन कर फरार हो गए। महिला के बैग में ओप्पो कंपनी का मोबाइल, कुछ पैसे एटीएम कार्ड व गहने आदि रखे थे। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी खंगाल कर आरोपियों की तलाश शुरू की। मामले में सोमवार की सुबह 7 बजे  पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सुनरख तिराहा से बॉबी निवासी हनुमानगढ़ी वृंदावन, विनोद कुमार निवासी शिवाल बरसाना, मोहित निवासी हनुमानगढ़ी व हाल निवासी सुंनरख स्थित शराब के ठेका के पीछे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त पैशन प्रो बाइक के साथ लूटा हुआ बैग उसमें रखें ओप्पो कंपनी का मोबाइल, एटीएम कार्ड, एक जोड़ी पीली धातु के टॉप्स, मंगलसूत्र 15 सौ रुपए की नकदी बरामद की । रमनरेती पुलिस चौकी प्रभारी दुष्यंत कौशिक ने बताया कि आरोपियों ने इसके अलावा भी अन्य लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसमे बैटरी व अन्य सामान बरामद हुआ है। गिरफ्तार करने वालो में थाना प्रभारी अजय कौशल, रमणरेती चौकी इंचार्ज दुष्यंत कौशिक, केशव धाम चौकी प्रभारी राजवीर सिंह, एसआई नितिन शर्मा, सुरेश चंद्र, आरक्षी बोबेश कुमार, अमित कुमार, मनोज कुमार, रामसुंदर  आदि थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]