
संत सम्मेलन एवं पूर्णाहूति के साथ 11 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन
मथुरा। गोवर्धन में कस्बा राधाकुंड के राधा नगर में 11 दिवसीय श्रीराधा आनंद बल्लभ देव जी के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन सोमवार को संत सम्मेलन, पूर्णाहूति व भंडारे के साथ हुआ। महोत्सव में अधिवास कीर्तन, श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ, अखंडनाम कीर्तन का आयोजन किया गया। श्रीधाम राधाकुंड में 11 दिन तक भक्ति की रस गंगा में हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। ब्रज चैरासी कोस के संतों का स्वागत किया गया। महोत्सव के समापन पर हजारों भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम की आयोजक महामंडलेश्वर श्यामसुंदर दास बड़मा ने बताया कि सेवा के संकल्प के साथ ब्रज के तीर्थ शिरोमणि राधाकुंड धाम में श्रीराधाआनंद बल्लभ देव जी की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। पीठाधीश्वर महंत केशव दास महाराज ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के हवन यज्ञ में आयोजित संत सम्मेलन में ब्रज की पौराणिक धरोहरों के संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प लिया गया है। गाय की रक्षा एवं यमुना जी का जल शुद्ध होना चाहिए। दामोदर मंदिर वृंदावन के सेवायत कनिका प्रसाद गोस्वामी ने बताया कि जिस प्रकार चैतन्य महाप्रभु ने हरिनाम की महिमा का गुणगान किया, ठीक उसी तरह 11 दिवसीय उत्सव में प्रभु की महिमा का गुणगान ब्रज ही नहीं बल्कि देश के कोने-कोने में पहुंचा है। इस अवसर पर मंगल दास बाबा, आकाश भट्टाचार्य, निताई दास, सुबल दास, परमेश्वर दास आदि थे।