
न्याय क्षेत्र में सभी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी, सत्यनिष्ठा एवं पारदर्शिता से कार्य करेंः जिलाजज
सभी सरकारी अधिवक्ताओं ने जिला जज का किया स्वागत
मथुरा। जिले के नवनियुक्त जिला जज राजीव भारती का आज जिले के सभी सरकारी अधिवक्ताओं ने उन्हे स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। जिला जज ने कहा सभी को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी, सत्यनिष्ठा एवम् पारदर्शिता से कार्य करना चाहिए।
जिले में नवनियुक्त जिला जज राजीव भारती के चार्ज लेने के बाद आज डीजीसी शिवराम तरकर एवं स्पेशल डीजीसी पॉक्सो कोर्ट न्यायालय श्रीमती अलका उपमन्यु एडवोकेट एवम् जिले के सभी सरकारी अधिवक्ताओं ने उनको स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उन्हे यहां ब्रजभूमि में जज के रूप में दोबारा कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है इससे पहले भी वह न्यायालय में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जिला शासकीय अधिवक्ता शिवराम सिंह तरकर, स्पेशल डीजीसी श्रीमती अलका उपमन्यु एडवोकेट, एडीजीसी भीष्म दत्त तोमर, महेश चंद्र गौतम, ठाकुर भगत सिंह, अभिषेक सिंह, सुभाष चतुर्वेदी सुरेश प्रसाद शर्मा, मुकेश बाबू, चौधरी रनबीर सिंह, सूर्यवीर सिंह, राजू सिंह, अवनीश उपाध्याय, नरेंद्र कुमार शर्मा,चंद्रभान सिंह खरग सिंह छोकर एवं कुमारी राजेश सिंह तरकर आदि अधिवक्ताओं ने जिला जज का स्वागत किया।