
करंट लगने से किशोर की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा
मथुरा। थाना हाईवे क्षेत्र अंतर्गत सौंख रोड स्थित निधिवन कॉलौनी में गुरूवार पूर्वान्ह एक किशोर छत के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
थाना हाईवे के मंडी चौराहे सौख रोड़ स्थित निधिवन कॉलोनी में गुरुवार करीब साढ़े 11 बजे 17 वर्षीय कैशाली उर्फ नंदी पुत्र कल्लू अपनी छत पर खड़ा हुआ था अचानक ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन से उसका हाथ छूल गया जिससे उसमें करंट प्रवाह होने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा काटा, सूचना पर पहुंचे थाना हाईवे प्रभारी अनुज कुमार और मंडी चौकी प्रभारी ने आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर पोस्टमॉर्टम के बाद कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। कॉलोनी वासियों का कहना है कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जल्द ही बिजली विभाग के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। वहीं मृतक कैलाशी के परिजन सत्यपाल ने बताया कि कॉलोनी में सभी जगह विघुत लाइन काफी नीचे झूल रहे हैं। इसके बारे में कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ।