
द्वारकाधीश मंदिर में आम मनोरथ सपन्न
मथुरा। पुष्टिमार्ग संप्रदाय के मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश की विधि एवं मीडिया प्रभारी – राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि गुरुवार को एक भक्त के द्वारा -ठाकुर द्वारिकाधीश महाराज का आम मनोरथ कराया गया।इस मनोरथ की सबसे बड़ी बात यह रही कि आज मनोरथ में उपस्थित रहे मंदिर के गोस्वामी श्रीश्री 108 डॉक्टर वागिश कुमार महाराज, तृतीय पीठाधीश्वर कांकरौली नरेश जो अपने आराध्य के लाड लाने के लिए गुजरात से मथुरा पधारे हैं। वह गुरुवार और शुक्रवार दो दिन ठाकुर जी के लाड लगाएंगे। उसके बाद उनके आगामी कार्यक्रम के लिए पुनः वापस गुजरात जाएंगे। इस भव्य मनोरथ को देखकर देश-विदेश से आएसभी देशों से आए दर्शनार्थियों अपने आप को धन्य समझ रहे थे। वह ठाकुर जी की जय जयकार के नारे लगा रहे थे।