
सी.डी.एस विपिन रावत सहित सभी 13 शहिदों को संस्कृत भारती द्वारा अर्पित की गयी श्रृद्धांजलि
मथुरा। भारत सरकार के चीफ आंफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत एवं उनकी पत्नि मधूलिका जी और ग्यारह अन्य सशस्त्र कर्मियों के ऊटी में कुन्नूर के पास हुई हैलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सभी भारत माता के अमर सपूतों को मथुरा पुरी के पुण्य तीर्थ विश्राम घाट पर संस्कृत भारती मथुरा महानगर एवं दीर्ध विष्णु मंदिर सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी एवं पावन यमुना तट पर उनकी आत्म शांति के लिए दीप अर्पित कर प्रार्थना की गयी तथा उनके परिजनों को धैर्यधारण करने और ऐसी विषम परिस्थितियों में उनको शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना मां श्री यमुना जी के चरणों में की गयी और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी ।
श्रृद्धांजलि अर्पित करने वालों में,प्रमुख रूप से संस्कृत भारती महानगर अध्यक्ष/विभाग संयोजक आचार्य बृजेन्द्र नागर,दीर्धविष्णु मंदिर सेवा संस्थान के अध्यक्ष कान्तानाथ चतुर्वेदी,संस्कृत भारती महानगर प्रचार प्रमुख रामदास चतुर्वेदी पार्षद, संस्कृत भारती महानगर महामंत्री मुरलीधर चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष योगेश उपाध्याय आवा, भाजपा हृदय मंडल अध्यक्ष लोकेश तायल,डा. गिर्राज प्रसाद शर्मा, हर स्वरूप यादव,डा.रमन टंडन, ज्योतिषाचार्य कामेश्वर नाथ चतुर्वेदी,,कैप्टन हरिहर शर्मा,विजय चतुर्वेदी हाले, सूर्यकांत चतुर्वेदी,राजेन्द्र सिंह होरा,अजय गोयल, सुनील चतुर्वेदी,सतीश चतुर्वेदी,अशोक गुप्ता, अखिलेश गौतम, कृष्णा चतुर्वेदी, अभिषेक चतुर्वेदी,माधव चतुर्वेदी, चिन्ता हरण चतुर्वेदी, श्रीमती सीमा यादव जी, कृतिका चतुर्वेदी आदि शामिल रहे।