50 लाख से अधिक परियोजनाओं की डीएम ने की समीक्षा

मथुरा 14 दिसम्बर। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा की। साथ ही क्रिटिकल्स गैप में चल रहे निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए।
डीएम ने सख्त निर्देश दिए कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण और समय से पूर्ण होने चाहिए। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्माणाधीन परियोजनाओं का कार्य तेजी से कराते हुए, निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाए एवं संबंधित विभागों को कार्यदायी संस्था हस्तगत कराएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसी परियोजनाएं जिनकी धनराशि उपलब्ध है और अधिकतर कार्य हो चुके हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें। उन्होंने निर्माणाधीन संस्थाओं को कडे निर्देश दिए कि कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी भी नियमित रूप से कार्यों की जांच कर गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे, गड़बड़ी पर उनकी भी जवाबदेही होगी। जिन परियोजनाओं में प्रथम किस्त का उपभोग कर लिया गया है तत्काल पत्र प्रेषित कर किस्त की मांग कर ली जाये।
श्री चहल ने कड़े शब्दों में अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने स्मार्ट सिटी योजना के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि सभी कार्यों को गुणवत्ता एवं आवश्यक कार्यवाही करते हुए सुनिश्चित करें। उन्होंने कुपोषित बच्चों की प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि एक सप्ताह के अन्दर कार्य में सुधार लायें, अन्यथा कार्यवाही अमल लाई जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नितिन गौड़, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अजय कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी सुधा, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी सनसवीर सिंह, ब्रजेश दीपक, पीडी बलराम कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत, शिक्षा, सिंचाई सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]