
विस 2022 चुनाव के लिए कांग्रेस करेगी टीम तैयार, जिला प्रवक्ता पद चयन हेतु हुई लिखित परीक्षा
मथुरा। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता सचिन रावत, तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक अशोक सिंह द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला प्रवक्ता के चयन हेतु, लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया।
शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय सेठबाड़ा मथुरा पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया जिसके पश्चात प्रतिभागियों का साक्षात्कार भी लिया गया, जिला प्रवक्ता पद की परीक्षा में विनोद चतुर्वेदी के साथ नौ अन्य प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया।
जानकारी के अनुसार जिलाअध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा आगामी चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए पूरे उत्तर प्रदेश में सभी जिला कमेटियों व नगर कमेटियों में प्रवक्ता के पद हेतु लिखित परीक्षा व साक्षात्कार का आयोजन किया गया है।
कांग्रेस कमेटी अच्छे और जुझारू प्रवक्ताओं का चयन कर आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों में टीम तैयार करेगी, इसी परिप्रेक्ष्य में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर प्रवक्ता पद हेतु इस परीक्षा का आयोजन किया गया है।
प्रदेश के प्रवक्ता सचिन रावत ने कहा कि आज का दौर प्रतियोगिता वर्क है कंपटीशन का जमाना है अन्य राजनीतिक दल अगर एक्टिव हैं तो हमारे दल के लोग सोशल मीडिया या प्रेस के मध्य अपनी बात पुरजोर तरीके से अगर ना रख पाए तो ऐसे प्रवक्ताओं से कोई काम नहीं चलने वाला इसलिए हमारी प्रभारी प्रियंका गांधी ने अपने प्रवक्ताओं के चयन हेतु इस परीक्षा का आयोजन करने का निश्चय किया है