स्व. मोहन पहलवान जिला स्टेडियम, गणेशरा में 1.68 करोड़ की खेल सुविधाओं का लोकार्पण

 

टेनिस कोर्ट, रेसलिंग मैट, अत्याधुनिक जिम और टॉयलेट ब्लॉक का लोकार्पण

गोपाल आश्रम अखाड़े को भी रेसलिंग मैट का उपहार

 

के आर डिग्री कॉलेज, बीएसए कॉलेज, क्लैन्सी इंटरमीडिएट कॉलेज और हजारीमल सोमानी इंटर कॉलेज को 25-25 लाख रुपये की विधायक निधि दी गई

 

-ब्रज की खेल प्रतिभाओं को निखारने में 2.38 करोड़ रुपये हो रहे मथुरा-वृन्दावन में खर्च

 

 विधायक निधि और सीएसआर से हो रहा खेल सुविधाओं का विकास

 

राज्यस्तरीय व राष्ट्रीय खेल आयोजनों के लिए तैयार हो रहा मथुरा

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के खेलो इंडिया संकल्प की दिशा में तैयार हो रहा मथुरा-वृन्दावन*

 

हॉकी ग्राउंड, रेसलिंग मैट, जुडो मैट, कबड्डी मैट, बास्केटबॉल कोर्ट, टेनिस कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, रनिंग ट्रैक, जिम होंगे खिलाड़ियों के लिए मौजूद

 

 

 

मथुरा।ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पंडित श्रीकान्त शर्मा ने शनिवार को स्व. मोहन पहलवान जिला स्टेडियम, गणेशरा में 1.68 करोड़ रुपये की खेल सुविधाओं का लोकार्पण किया।

स्टेडियम में टेनिस कोर्ट, रेसलिंग मैट, अत्याधुनिक जिम और टॉयलेट ब्लॉक का उपहार खिलाड़ियों को मिला।

 

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के खेलो इंडिया संकल्प की दिशा में स्टेडियम के अलावा विधायक निधि से स्कूलों-कॉलेजों में भी खेल सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। इस दिशा में 2.38 करोड़ रुपये के खर्च से खेलों के लिए मॉर्डन इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर ब्रज की खेल प्रतिभाओं को निखारने का काम किया जा रहा है। के आर डिग्री कॉलेज, बीएसए कॉलेज, क्लैन्सी इंटरमीडिएट कॉलेज और हजारीमल सोमानी इंटर कॉलेज को 25-25 लाख रुपये की विधायक निधि दी गई है।

 

शहर के स्कूल और कॉलेजों में

बैडमिंटन कोर्ट, बास्केट बॉल कोर्ट, हॉकी ग्राउंड, रनिंग ट्रैक, रेसलिंग हॉल, अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के अनुरूप कबड्डी मैट व रेसलिंग मैट दिए जा रहे हैं। परम्परागत अखाड़ों को भी रेसलिंग मैट देकर अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के हिसाब से कुश्ती के लिए तैयार किया जाएगा।

 

के आर डिग्री कॉलेज में एक बास्केटबॉल कोर्ट और दो बैडमिंटन कोर्ट तैयार हो रहा है। यहां पहले ही बाउंड्रीवाल फेंसिंग, फ्लड लाइट्स, आरओ वाटर और स्पोर्ट्स ग्राउंड की मेंटेनेंस का कार्य हुआ है। कॉलेज को एथलेटिक्स उपकरण भी दिये जायेंगे।

 

बीएसए कॉलेज में विधायक निधि से 5 बैडमिंटन कोर्ट तैयार हो रहे हैं।

 

वृन्दावन के हजारीमल सोमानी नगर निगम इंटर कॉलेज में क्रिकेट ग्राउंड का विकास किया जा रहा है।

 

क्लैन्सी इंटरमीडिएट कॉलेज में आरओ प्लांट तैयार हो रहा है। स्पोर्ट्स ग्राउंड के निरीक्षण के दौरान वहां फेंसिंग, रनिंग ट्रैक और ओपन जिम का काम होगा।

 

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ब्रज में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उनके आगे बढ़ने में संसाधनों की कमी आड़े न आये इसके लिए बड़े स्तर पर खेल सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। आने वाले समय में ब्रज के खिलाड़ी पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन करें, इसके लिए उन्हें सभी सुविधाएं मिलेंगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]