सांसद हेमा द्वारा अब मथुरा में बनना चाहिए भव्य कृष्ण मंदिर के बयान देने पर ट्विटर पर हुई मांग

 

मथुरा। मथुरा से भाजपा लोक सभा सांसद हेमा मालिनी ने मथुरा में भव्य कृष्ण मंदिर बनाने की वकालत करते हुए कहा है कि मथुरा भगवान कृष्ण की जन्मभूमि है और अब वहां उनका भव्य मंदिर बनना चाहिए।

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी समेत कई नेता मथुरा में मंदिर निर्माण की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं ट्विटर पर भी मथुरा मंदिर निर्माण की मांग करते हुए लोगों ने ’जय कन्हैया लाल’ लिखना शुरू कर दिया और देखते ही देखते यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो गया। लोग इसके समर्थन में तमाम तरह की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं। दरअसल, बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने रविवार को एक बयान दिया जिसमें उन्होंने उम्मीद जताई कि अयोध्या और काशी के बाद उनके निर्वाचन क्षेत्र मथुरा को भी भव्य मंदिर मिलेगा। इसके लिए उन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का हवाला दिया। हेमा मालिनी ने कहा कि राम जन्मभूमि और काशी के कायाकल्प के बाद स्वाभाविक रूप से मथुरा भी बहुत महत्वपूर्ण है। मथुरा की सांसद होने के नाते मैं कहूंगी कि एक भव्य मंदिर होना चाहिए। इसके अलावा हाल ही में बीजेपी सांसद और केंद्रीय पशुधन राज्यमंत्री संजीव बालियान ने बयान दिया कि मथुरा में जल्द ही श्रीकृष्ण जन्मस्थान के भव्य निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या और काशी के बाद अब मथुरा की बारी है। बालियान ने दावा किया कि मथुरा में भव्य कृष्ण मंदिर का निर्माण ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में राजनीति की दिशा तय करेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]