
एनपीएस के विरोध में रेलवे कर्मचारियों किया क्रमिक उपवास
मथुरा।नेशनल पेंशन स्कीम के विरोध में नार्थ सेंट्रल रेलवे इम्पलाईज संघ ने सोमवर से मथुरा रेलवे जंक्शन के बाहर सोमवार से क्रमिक उपवास शुरू कर दिया है। संघ ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू किए जाने की मांग कर रहा है। क्रमिक उपवास 11 जनवरी जारी रहेगा। 10 अगस्त 2023 को दिल्ली स्थित रामलीला मैदान में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने नेशनल पेंशन स्कीम के विरोध में प्रदर्शन कर धरना दिया गया था। उस दौरान संयुक्त हस्ताक्षर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन भी दिया गया। तभी से नेशनल पेंशन स्कीम का विरोध कर रहे है। कर्मचारियों के संगठनों ने 21 और 22 नवंबर 2023 को स्ट्राइक बेलट कराया
गया। इसमें रेलवे कर्मचारियों की हड़ताल करने और न करने को लेकर कर्मचारियों ने मतदान किया। हड़ताल के पक्ष में 98.7 प्रतिशत कर्मचारियों ने मतदान किया। नार्थ सेंट्रल रेलवे इम्पलाईज संघ ने अब इसी क्रम में एनपीएस के विरोध में मथुरा रेलवे जंक्शन के बाहर आज से क्रमिक उपवास आरंभ कर दिया
है, जो 11 जनवरी तक रहेगा। आंदोलन के पहले दिन बड़ी संख्या में कर्मचारी उपवास पर रहे। मथुरा शाखा के सचिव शैलेश मिश्रा, शाखा दो के सचिव प्रीतम सिंह शेरावत, शाखा तीन के सचिव अरूण शर्मा, कोसीकलां शाखा के सचिव दुलीचंद, बाद शाखा के सचिव कुलदीप, बाद शाखा के अध्यक्ष महेश कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारी अनिल शर्मा, पिंकू गौतम, प्रदीप शर्मा, दिनेश शर्मा, जितेंद्र सिंह, प्रदीप चंद्दल, मनेंद्र अग्र, जीतेंद्र, मनीष वाष्र्णेय, सावन कुमार, संजय दीप सारस्वत, रविंद्र सिंह भाटी, आयुष गोयल, जीतेंद्र सैनी, राधेश्याम मीणा विशेष मीणा आदि मौजूद थे