
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने श्री कृष्ण जन्मस्थान में जनसुविधा ब्लॉक का किया लोकार्पण
मथुरा। पवित्र धाम मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन की तैयारियों और केशव वाटिका में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया । साथ ही श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर में श्रद्धालुओं के लिए पेयजल व शौचालय हेतु 49.38 लाख रुपये की लागत से बने जनसुविधा ब्लॉक का लोकार्पण।
इसअवसर पर नगर निगम के महापौर डॉ मुकेश आर्य बंधु, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं हिंदूवादी नेता गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, जन्म स्थान सचिव कपिल शर्मा, विजय बहादुर, होली गेट मंडल के महामंत्री विजय शर्मा पार्षद, मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा, नितिन चतुर्वेदी , भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री पवन हिंडौन, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष यज्ञदत्त कौशिक , जयंतीलाल शर्मा, आशीष शर्मा, महेश दास , संतोष आदि मौजूद थे