
ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति ने किया युवा महिला टीम को सम्मानित
आज ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि समिति उत्तर प्रदेश की युवा महिला टीम के द्वारा चलाई गई अनोखी मुहिम के लिए बलदेव के विधायक वा समिति के प्रदेश के मुख्य संरक्षक विधायक पूरन प्रकाश ने अपने आवास कृष्णा नगर मथुरा पर स्ट्रीट डॉग के लिए पूरे 1 साल तक अपनी अनोखी चलाकर समाज को स्ट्रीट डॉग के प्रति जागरूक करने के साथ घायल कुत्तों को उनका उपचार उनको मालिक दिलवाने के साथ मौसम की मार से बचाने के लिए काम करने वाली डॉग स्टेशन संस्थापक सुश्री ओजस्विनी के पूरी टीम को विधायक पूरन प्रकाश ने प्रशस्ति पत्र देकर फूल माला व दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया।
बलदेव विधायक पूरन प्रकाश ने कहा कि युवा किसी भी काम नामुमकिन काम को मुमकिन कर सकते हैं और यह एक अनोखी मूवी में जितने पूरी टीम ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। सम्मान समारोह कार्यक्रम में युवा महिला महानगर अध्यक्ष सुश्री पूजा सिसोदिया, सुश्री अंशुल अग्रवाल, कीर्ति गौतम , मिताली भाटिया ,गरिमा गौतम, राधिका ठाकुर,तेजस्व शर्मा , वीरू, सत्यदेव शर्मा, हेमंत अग्रवाल, आदि लोगों को सम्मानित किया गया