
भाजपा को जनता ने नकाराः डिंपल
मथुरा। मैनपुरी से सपा की नवनिर्वाचित सांसद डिंपल यादव बुधवार को धार्मिक यात्रा पर मथुरा पहुंची। बरसाना के श्रीराधा रानी मंदिर के बाद ठाकुर श्रीबांके बिहारी के दरबार में हाजिरी लगाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा को जनता ने पूरी तरह नकार दिया है। सपा सांसद डिंपल अपनी छोटी बेटी टीना के साथ शयन भोग आरती के समय ठाकुर श्रीबांके बिहारी मंदिर
पहुंची। सुगंधित फूलों से सजे डोले में विराजे ठाकुर श्रीबांके बिहारी के दर्शन कर वह अभिभूत नजर आईं। सेवाधिकारी गोपी गोस्वामी और श्रीनाथ गोस्वामी ने पूजा कराने के बाद इत्र सेवा की। मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन को जो सफलता मिली है, उसका आभार जताने ठाकुरजी की शरण में आई है। एक सवाल के जवाब में कहा कि इन चुनावों परिणाम से साबित हो गया है कि जनता ने भाजपा को नकार दिया है। इससे पहले डिंपल यादव राधारानी के धाम बरसाना पहुंचीं। सेवायतों ने उन्हें माला, प्रसादी भेंट की। राधारानी मंदिर के रिसीवर मधुमंगल गोस्वामी, प्रवीण गोस्वामी, आशीष कृष्ण शर्मा और सुशील गोस्वामी ने सांसद को बरसाना की महिमा से अवगत कराते हुए चुनरी प्रसाद और पटुका भेंट किया।