गांवों की खुशहाली से ही उत्तर प्रदेश से ‘उत्तम प्रदेश’ तक का सफर होगा तय : पं श्रीकांत शर्मा

 

 

प्रभारी जनपद मेरठ में खरखौदा व रजपुरा ब्लॉक में विकास कार्यों की समीक्षा

 

– पंचायत भवन में अधिकारियों के बैठने का तय हो रोस्टर

 

– खंड विकास अधिकारी और एसडीएम करें पंचायत स्तर पर ही पंचायतों की शिकायतों का निपटारा

 

– डीएम करें शिकायतों के निस्तारण की निगरानी

 

– पोखर, कुंड, तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करा, जल संरक्षण पर दें जोर

 

– डिजिटल कैंपेन से जोड़कर ग्रामीणों व किसानों को दिलवाएं सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ

 

– ग्रामीणों के सहयोग से पंचायतों में अधिक से अधिक वृक्ष लगा जनपद व प्रदेश का लक्ष्य करें पूरा

 

– गांव की समृद्धि से ही बढ़ेगी जनपद और प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय

 

मेरठ। ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा मंत्री पं. श्रीकान्त शर्मा ने प्रभारी जनपद मेरठ में शनिवार को खरखौदा व रजपुरा ब्लॉक के विकास कार्यों की समीक्षा की। ऊर्जा मंत्री ने निर्देश दिए कि पंचायतों की समस्याएं पंचायतों से बाहर न जाएं, खंड विकास अधिकारी व एसडीएम यह सुनिश्चित करें। डीएम इसकी निगरानी करें।

 

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पंचायत भवन में अधिकारी तय रोस्टर के अनुसार उपलब्ध हों। ताकि ग्रामीणों को भटकना न पड़े। पंचायत सचिव सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक ग्रामीणों को मिले इसके लिए पूरी पारदर्शिता व निष्ठा के साथ काम करें। गांवों की समृद्धि से ही उत्तर प्रदेश ‘उत्तम प्रदेश’ बनेगा।

 

गांवों में विकास कार्य गुणवत्ता पूर्ण हों और समय से पूरे हों। साफ सफाई की समुचित व्यवस्था हो यह डीएम और सीडीओ सुनिश्चित करें।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि ग्रामीणों व किसानों को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे ‘डिजिटल इंडिया’ के तहत

डिजिटल कैम्पेन का हिस्सा बना सरकारी योजनाओं की सीधी जानकारी व सीधा लाभ सुनिश्चित करें। भुगतान डीबीटी के माध्यम से हो, बिल सीएससी के माध्यम से जमा हों यह सुनिश्चित करें।

 

उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों को सौभाग्य योजना के तहत कनेक्शन, एलपीजी सिलेंडर, पीएम आवास, आयुष्मान कार्ड, जीवन व सुरक्षा बीमा, फसल बीमा, अटल पेंशन, कर्ज माफी जैसी कई सौगात भाजपा सरकार ने दी हैं। इनका लाभ सभी पात्रों को मिले यह सुनिश्चित करें।

 

प्रभारी मंत्री ने कहा कि गांवों में पोखरों, कुंडों व तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करा और गाँव व शहर में वाटर हार्वेस्टिंग को बढ़ावा दे जल संरक्षण पर जोर दें। ग्रामीणों के सहयोग से पंचायतों में अधिक से अधिक वृक्ष लगा जनपद के 31.70 लाख के लक्ष्य से अधिक वृक्षारोपण करें।

 

उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव में वैक्सीनेशन सबसे बड़ा हथियार है, कोरोना की दूसरी लहर में गांव भी काफी प्रभावित रहे। जो टीकाकरण में शेष रह गए हैं उनको भी प्रेरित कर सौ फीसदी लक्ष्य पूरा करें।

 

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मांग बढ़ने के कारण इस हफ्ते अब तक कि सर्वाधिक मांग 24926 MW की आपूर्ति की गई है। आपूर्ति में व्यवधान आने पर 1912 पर शिकायत करें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]