
26 या 27 दिसंबर को मथुरा आए तो यह उनका 20वां दौरा होगा।
अंतर्राज्यीय बस अड्डे का लोकार्पण करने 20वीं बार मथुरा आ सकते हैं सीएम योगी आदित्यनाथ
मथुरा। मथुरा के हाईवे पर बने अंतर्राज्यीय बस अड्डे का इसी साल के अंत में लोकार्पण होना है। संभावना जताई जा रही है कि आगामी दिनों में सीएम योगी मथुरा 20वीं बार आने की उम्मीद है। यहां वह अमृत महोत्सव व श्रीबांकेबिहारीजी के दर्शन करने वृंदावन भी जा सकते है।
गौरतलब हो कि करीब 17 करोड़ रुपये से हाईवे पर गोकुल रेस्टोरेंट तिराहे के पास अंतरराज्यीय बस अड्डा बनकर तैयार हो गया है। बस अड्डे का लोकार्पण होना ही रह गया है। तीन दिन पहले परिवहन निगम के एमडी नवदीप रिनवा ने बस अड्डे का निरीक्षण करके कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए थे। एमडी का अचानक बस अड्डे का जायजा लेना लोकार्पण की तरफ ही इशारा कर रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा को अंतरराज्यीय बस अड्डे की सौगात दे सकते हैं। हाईवे पर बने नए बस अड्डे का लोकार्पण साल के अंत में मुख्यमंत्री कर सकते हैं। उनके साथ प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया भी लोकार्पण में शिरकत कर सकते हैं। मालूम हो कि तीन दिन पहले रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाने के दौरान मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर आईएसबीटी में ही उतरना था लेकिन अचानक बदलाव होकर वृंदावन पवनहंस पर उतरा था। अगर मुख्यमंत्री फिर आते हैं तो उनका यह 20वां दौरा होगा। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में 26 या 27 को मुख्यमंत्री योगी अमृत महोत्सव व श्रीबांकेबिहारी दर्शन के लिए वृंदावन में आने की संभावना है। मुख्यमंत्री से अंतरराज्यीय बस अड्डे का लोकार्पण भी कराने की संभावना है। प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने बताया कि उन्होंने लोकार्पण मुख्यमंत्री से कराने की बात कही। इतना जरूर है कि परिवहन निगम द्वारा लोकार्पण दिसंबर के अंतिम सप्ताह में होने कराने की पूरी योजना तैयार कर चुका है।