मथुरा के अनुज भारतीय वायुसेना के फ़ाइटर स्क्वाड्रन में शामिल

 

वायुसेना प्रमुख वी आर चौधरी ने “वायु सेना प्रमुख ट्रोफ़ी” से किया सम्मानित

 

मथुरा। बृज के लाल मोती कुंज कॉलोनी निवासी अनुज शर्मा ने भारतीय वायुसेना अकैडमी, डिंदिगल हैदराबाद में फ़्लाइंग ऑफ़िसर के पद पर कमिशन लिया है । उन्हें फ़ाइटर स्क्वाड्रन में शामिल होना बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। फ़्लाइंग श्रेणी में उन्हें प्रथम स्थान हासिल करने पर वायुसेना प्रमुख वी आर चौधरी ने “वायु सेना प्रमुख ट्रोफ़ी” से सम्मानित किया। समाजसेवी चंद्रप्रकाश शर्मा पाण्डेय के पुत्र अनुज की शुरुआती शिक्षा सेक्रड हॉर्ट कॉन्वेंट स्कूल से हुई। यहाँ स्कूल हेड बोय के पद पर रहते उन्हें बेहतरीन खेल एवं विषय वस्तु सम्बंधित विभिन्न अनुभव प्राप्त हुए और दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करते ही उन्हें देश सेवा से जुड़े विचारों ने प्रेरित किया। आगामी शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल से ग्रहण की जिसमे अनुज टॉपर श्रेणी में रहे । अनुज का शुरुआती रुझान डॉक्टर की पढ़ाई करते हुए रक्षा सेवाओं में आ गया। 2017 के पहले ही प्रयास में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकैडमी पुणे में रक्षा सेवाओं की तीन साल की ट्रेनिंग हेतु उनका चयन वायु विंग में हो गया। प्रतिभा एवं कड़ी मेहनत ,परिवार का सहयोग और निरंतर ध्यान केंद्रित रखकर एन डी ए से ट्रेनिंग पूरी की और बीते शनिवार उन्हें एक साल की कठिन ट्रेनिंग के उपरांत भारतीय वायु सेना अकैडमी हैदराबाद में वायु सेना रक्षा सेवाओं में फ़ाइटर पाइलट के रूप में कमिशन प्राप्त करते हुए उनके एक और कठिन और शौर्य पूर्ण सेवा भावना से लबरेज़ सफ़र का आरम्भ हुआ है।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]