सक्रीय वाहन चोर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, 4 मोटरसाइकिल, एक स्कूटी बरामद

 

 

मथुरा। मोटर साईकिलों को चुराने वाले गैंग के तीन सक्रिय सदस्यों को सदर बाजार पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए शुक्रवार जेल भेजा है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर एक स्कूटी सहित पांच चोरी की मोटर साईकिलें बरामद की है। पुलिस अधीक्षक नगर एमपी सिंह ने बताया सदर थाना प्रभारी एमपी चतुर्वेदी व उनकी पुलिस टीम ने बैराज मोड़ पर वाहन चैकिंग के दौरान कृष्णपाल सिंह पुत्र ओमवीर सिंह एवं बॉबी पुत्र दीवान सिंह निवासीगण ग्राम नागर थाना अछनेरा आगरा, एवं पवन उर्फ चन्द्रशेखर पुत्र मांगेलाल सोलंकी निवासी साही थाना अछनेरा को गिरफ्तार किया है। तीनों वाहन चोरों से जब पूछताछ की गई तो वह उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से चोरी की गई चार मोटरसाइकिलों और एक स्कूटी को छिपाने के ठिकाने बताए। जहां से पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। एसपी सिटी ने बताया कि तीनों ही वाहन चोर शातिर किस्म के है, सुनसान जगहों पर पहले रैकिंग कर वहां खड़ी मोटर साईकिलों को मास्टर चॉबी के जरिए चुरा लेते थे। जिन्हें अन्य शहरों में बेच देते थे। तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जेल भेजा गया है।

गिऱफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना अध्यक्ष महेन्द्र प्रताप सिंह, एसआई विनय कुमार, दीपक कुमार तिवारी, अरविन्द कुमार, हैड कांस्टेबल मुनेश कुमार, रविन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार, कांस्टेबल गौरव कसाना, विकास गौतम शामिल थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]