परीक्षा निष्पक्षता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करायें : सीडीओ

 

परीक्षा के दौरान मोबाइल/इलेक्ट्रोनिक डिवाइस पूर्णरूप से प्रतिबन्धित हैं

 

मथुरा। मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नितिन गौड़ ने शुक्रवार उ0प्र0 लोक सेवा आयोग प्रयागराज सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2021 एवं सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी परीक्षा-2021 को शांति एवं नकलविहीन कराने के उद्देश्य से सेक्टर मजिस्ट्रेट, प्रधानाचार्यों के साथ बैठक ली।

डॉ0 गौड़ ने कहा कि परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से एवं निष्पक्षतापूर्ण संपन्न करायें। परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए प्रशासन द्वारा नोडल अधिकारी, ऑबजर्वर, केन्द्र व्यवस्थापकों का चयन पूर्व में ही कर लिया गया है। सभी केन्द्र व्यवस्थापक परीक्षा शुरू होने से पूर्व अपने केन्द्र पर पहुॅच कर सभी कक्ष निरीक्षकों के साथ बैठक कर लें। सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्ट्रॉगरूम की व्यवस्था आवश्यक रूप से की जाये।

सीडीओ ने निर्देश दिये कि मोबाइल फोन या अन्य आईटी/इलेक्ट्रोनिक उपकरण, संयंत्र इलेक्ट्रोनिक घड़ियां, ब्लूटूथ आदि को मुख्य गेट पर ही जमा करा लिया जाये। उन्होंने कहा कि कक्ष निरीक्षक प्रवेश पत्र के उसी अभ्यर्थी की फोटो और पहचान पत्र का मिलान आवश्यक रूप करने के पश्चात ही हस्ताक्षर करें। उन्होंने बताया कि 24 अक्टूबर 2021 को यह परीक्षा 25 सेन्टरों पर होगी, जनपद में कुल 11328 छात्र-छायाओं द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। प्रातः 9.30 बजे से 11.30 बजे, अपरान्ह 2.30 बजे से अपरान्ह 4.30 बजे तक आयोजित की जायेगी।

डॉ0 गौड़ ने निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्र के प्रशासनिक कक्ष, परीक्षा कक्षों एवं उपयोग में लाये जा रहे अन्य कक्षों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से चालू रहें। बिजली न रहने की स्थिति में जनरेटर की व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान कोविड-19 के निर्देशों का पालन अवश्य कराया जाये। प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनर तथा केन्द्र पर सेनेटाइजर की व्यवस्था की जाये। इस अवसर पर सभी केन्द्र व्यवस्थाक आदि उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]