वृंदावन में पापड़ी चौराहे का नाम हुआ श्रीकृष्णा बोध चौराया में परिवर्तित

मथुरा। श्रीमद जगद्गुरु शंकराचार्य ज्योतिवागिशवर स्वामी श्री कृष्ण बोधश्रमजी महाराज की बद्रिकाश्रम हिमालय की स्मृति में चौराहे का नाम श्री कृष्ण बोध चौराया रखा गया।
इस चौराहे का पट्टिका शिलान्यास मथुरा वृंदावन नगर निगम के महापौर डॉक्टर मुकेश आर्य बंधु, पुराणचार्य पंडित रवि शंकर पाराशर, गोपाल शर्मा ठाकुर भागवताचार्य, पंकज शर्मा एवं योगेश आवा के संयुक्त तत्वाधान में नारियल फोड़कर किया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर मुकेश आर्य बंधु ने अपने संबोधन में कहा स्वर्गीय श्रीकृष्ण बोध महाराज का प्रादुर्भाव श्रीधाम वृंदावन में हुआ था वह बहुत महान संत थे, ऐसे महापुरुषों के नाम से चौराहे का नाम श्रीकृष्ण बोध रखा जा रहा है यहां के निवासियों से महाराज का बड़ा स्नेह था निवासियों द्वारा ही यह मांग मेरे सम्मुख रखी गई। मैंने उनकी इस मांग का आदर करते हुए महापुरुष के नाम पर इस चौराहे का नाम रखा है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सर्वोदय ब्राह्मण विकास संस्थान के युवा अध्यक्ष पंकज शर्मा, भाजपा नेता योगेश उपाध्याय आवा, आशीष माहेश्वरी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती मुदिता शर्मा, किशोर पचोरी कृष्णा पाराशर, ब्रह्म भारती पत्रिका के संपादक महेंद्र दत्ताचार्य, बलभद्र पांडे हरीश शर्मा लक्ष्मण प्रसाद शर्मा डॉ हरीश गुप्ता, यादवेंद्र आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]