
ऊर्जा मंत्री ने वृन्दावन के रुक्मिणी विहार में 33/11 kv वितरण उपकेंद्र का किया शिलान्यास
– निर्बाध आपूर्ति हेतु मथुरा जनपद में 1600 करोड़ रुपये के काम हुए
– 473.59 करोड़ रुपये के ट्रांसमिशन के और 1165 करोड़ रुपये के विद्युत वितरण के हुए कार्य
– वृन्दावन के रुक्मिणी विहार में भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा का अनावरण

-एमवीडीए के 9.5 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास
-किसान को ठंड में खेत पर बिजली का इंतज़ार नहीं करना पड़ रहा, दिन में 10 घंटे मिल रही पर्याप्त बिजली
मथुरा।ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पंडित श्रीकान्त शर्मा ने सोमवार को वृन्दावन के रुक्मिणी विहार में भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा का अनावरण किया और
एमवीडीए के 9.5 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसमें 33/11 kv रुक्मिणी विहार के नये वितरण उपकेंद्र का शिलान्यास भी शामिल है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मथुरा लंबे समय तक कि ऊर्जा आवश्यकताओं के लिए आत्मनिर्भर है। नये उपकेंद्र बढ़ती मांग के बावजूद वितरण व्यवस्था को और सुदृढ़ करेंगे। जनपद में अब तक करीब 1600 करोड़ रुपये के विद्युत क्षेत्र के कार्य हुए हैं। इसमें 473.59 करोड़ रुपये के ट्रांसमिशन के और 1165 करोड़ रुपये के विद्युत वितरण के कार्य शामिल हैं। जिले में 13 नये वितरण उपकेंद्र बने और 32 की क्षमता वृद्धि हुई है। जिले में ट्रांसमिशन के 12 उपकेंद्र हैं जिनमें 6 पिछले 5 सालों में बने हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी सरकार में प्रदेश में निर्बाध आपूर्ति के लिए अब तक 33/11kv के रिकॉर्ड 673 नये उपकेंद्र बने और 1351 उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि हुई है। साथ ही 12182 करोड़ की लागत से 121 ट्रांसमिशन उपकेंद्रों का उपहार मिला है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जिस परियोजना का शिलान्यास करती है, रिकॉर्ड समय में तैयार कर उसका लोकार्पण भी करती है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अब किसान को ठंड में खेत पर बिजली का इंतज़ार नहीं करना पड़ता। पृथक कृषि फ़ीडर पर सुबह 7 से शाम 5 बजे तक बिजली रहती है। किसानों को 7.55 रुपये की बिजली मात्र 1.25 रुपये में मिल रही है। उन्होंने ब्रजवासियों से अपील की कि एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लें और सस्ती व निर्बाध बिजली के संकल्प में सहभागी बनें।
उन्होंने कहा कि बिजली विकास व निवेश की संजीवनी है। पर्याप्त व ट्रिपिंग फ्री बिजली मिलने से मथुरा जनपद के औद्योगिक क्षेत्रों में निवेश लगातार बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने 5 साल में 5 बार बिजली के दाम 60.71% बढ़ाए, भाजपा सरकार ने पिछले 3 साल से दाम बढ़ाये नहीं, बल्कि पिछली सरकार द्वारा किये गए महंगे बिजली सौदों पर फिर से चर्चा कर सस्ता किया।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सिंचाई के लिए 10 घंटे और गांवों के लिए 18 घंटे बिजली दी जा रही है। सरकार गाँवों को भी 24 घंटे बिजली देने की तैयारी में जुटी है। भाजपा सरकार 5 साल में 6 बार ब्याज में छूट की योजना लाई है।