जस्टिस फॉर चिल्ड्रन एंड वूमेन निशुल्क सिलाई कढ़ाई केंद्र का शुभारंभ

मथुरा। जस्टिस फॉर चिल्ड्रन एंड वूमेन निशुल्क सिलाई कढ़ाई केंद्र का शुभारंभ जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल निशुल्क शिक्षा केंद्र पर अध्ययनरत बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने को लेकर सिलाई सेंटर का शुभारंभ किया गया।
जिसका उद्घाटन संस्था के अमित अग्रवाल ने कहा कि बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें समाज में बराबरी का दर्जा देने के लिए आज खुद अपने पैरों पर खड़ा होने की जरूरत है। जिसके लिए सिलाई सेंटर की शुरुआत की गई। जस्टिस फॉर चिल्ड्रन एंड वूमेन सोसाइटी द्वारा संचालित सभी सेंटर्स पर निशुल्क सिलाई कढ़ाई केंद्र संचालित किए जायेंगे बालिकाओं को अधिक से अधिक संख्या में जागरुक होकर लाभ लेना चाहिए। जस्टिस फॉर चिल्ड्रन एंड वूमेन सोसाइटी संस्थापक सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि समाज के आर्थिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों के बच्चों के लिए काफी वर्षों से जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्पीच स्कूल निशुल्क शिक्षा केंद्र मथुरा में संचालित किए जा रहे हैं जिसमें सैकड़ों बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है इसी संख्या में बालिकाओं को शिक्षा के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई कढ़ाई केंद्र का शुभारंभ किया गया है इसके साथ साथ आने वाले समय में अन्य रोजगार से संबंधित प्रशिक्षण की व्यवस्था समाज के वंचित वर्ग के बच्चों के लिए की जाएगी। इस अवसर पर अमित अग्रवाल सतीश चंद्र शर्मा तनु चौहान प्रभात शर्मा सीमा शर्मा एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]