राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर और शिशु का राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने किया निरीक्षण

 

मथुरा। उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने राजकीय संप्रेक्षण ग्रह (किशोर) और राजकीय बाल ग्रह शिशु का निरीक्षण किया। उन्हांने राजकीय संप्रेक्षण ग्रह में कॉमन हॉल, किचन, डाईनिंग हॉल व स्टोर रूम का फीता काटकर उद्घाटन किया और उपस्थित बच्चों से खाना, पानी, शौचालय, स्वास्थ्य आदि से संबंधित जानकारी ली।

मा0 अध्यक्ष ने कहा कि राजकीय संप्रेक्षण ग्रह की चारों ओर की बाउण्ड्री को ऊंचा किया जाये। बच्चों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि बच्चों को सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न सुविधाओं को मुहैया करायें।

तत्पश्चात उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने राजकीय बाल ग्रह शिशु का निरीक्षण किया, वहां पर बच्चों को पढ़ते हुए देख शिक्षाकों का हौंसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि बच्चे देश एवं प्रदेश के भविष्य होते हैं, जिनका संरक्षण प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से पूर्ण किया जा रहा है। परिसर की साफ-सफाई एवं अन्य कार्यों से मा0 अध्यक्ष संतुष्ठ रहे। निरीक्षण के दौरान राजकीय बाल ग्रह शिशु के परिसर में वृक्षारोपण भी किया।

उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने महावन स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण किया तथा वृन्दावन में कोविड-19 से प्रभावित बच्चों के घर जाकर उनसे मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य आदि के बारे में जानकारी ली व उन्हें पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

  • निरीक्षण के समय नगर मजिस्ट्रेट जवाहर लाल श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर नीलम श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 अभिनव मिश्रा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]