
बेटी बेटों में भेदभाव न करेंः जमुना देवी शर्मा
– चौमुंहा ब्लॉक में ब्लाक प्रमुख ने नारी सशक्तिकरण चौपाल का किया शुभारंभ
मथुरा। विकासखंड कार्यालय पर नारी सशक्तिकरण के संबंध में नारी चौपाल का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्रीमती जमुना देवी एवं खंड शिक्षा अधिकारी ने मां सरस्वती के समक्ष दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लैंगिक समानता व बालिका शिक्षा के बारे में जागरूक करना था। ब्लॉक प्रमुख श्रीमती जमुना देवी ने कहां कि आज महिला किसी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है। वह भी एक महिला है और जनप्रतिनिधित्व कर अपने क्षेत्र के विकास की राह प्रशस्त कर रही हैं । उन्होंने कहां कि घर में बेटी के साथ द्वेष भाव करना छोड़कर उन्हें अच्छी शिक्षा दे, ताकि वह आगे चलकर यह साबित कर सके कि वह बेटों से कम नहीं है। इस दौरान स्कुल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। गए कार्यक्रम में मीना मंच से संबंधित स्टाल लगाई गई। कार्यक्रम में अनुपम कौशिक, उषा पचौरी, पूनम वार्ष्णेय, राधा शर्मा, अनुपम कौशिक, बदन सिंह यादव, प्रकाश बिहारी, शिव कुमार पचौरी, हरिओम शर्मा, प्रदुमन सिंह, मनोज वर्धन, लक्ष्मी नारायण, युवराज आदि उपस्थित रहे।