मथुरा: घने कोहरे के चलते एक्सप्रेस-वे पर टकराए आधा दर्जन से अधिक वाहन, बनारस एसडीएम के चालक सहित सात लोग घायल

 

मथुरा। थाना बलदेव क्षेत्र अंतर्गत बुधवार यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 126 पर सड़क किनारे खड़े आयशर कैंटर में आधा दर्जन से अधिक वाहन टकरा गए। जिसमें बनारस एसडीएम चालक समेत सात लोग घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बलदेव क्षेत्र अंतर्गत बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 126 पर खड़े आयशर कैंटर में नोएडा की ओर से आ रहा एक वाहन टकरा गया। इसके बाद एक के बाद एक सात वाहन यहां भिड़ गये। इस दौरान सबसे आगे टकराई ईको कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी, उसके पीछे उप जिलाधिकारी बनारस की होंडा अमेज के अलावा वैगन आर, होंडा अमेज, इनोवा व अन्य कार टकरा गईं। सूचना पर एक्सप्रेस वे राहत टीम और बलदेव पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान एक्सप्रेस वे पर जाम लग गया। प्रभारी निरीक्षक बलदेव नरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि ईको में सवार लोग इस घटना में गाड़ी में बुरी तरह फंस गये। ईको में फंसे चार लोगों को गैस कटर की मदद से खिड़की काट कर निकाला गया। एसडीएम बनारस की होंडा अमेज सवार चालक, फॉलोवर को भी निकाल एम्बूलेंस से हॉस्पिटल भिजवाया। घायलों में विनय निवासी जलेसर, सोनू निवासी गिरधारीपुर, जलेसर, ब्रजेश निवासी छलेरा, नोएडा, आदिल निवासी अज्ञात, राजवली यादव निवासी नोएडा, अनीता निवासी रेजुआ, जलेसर, एटा और ब्रिजेन्द्र निवासी एटा घायल हो गये। इनमें सोनू और एक अन्य की हालत गंभीर होने पर उपचार को आगरा रेफर कर दिया है। एसपी देहात श्रीशचंद ने बताया कि बुधवार कि सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर कोहरे के कारण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी देहात श्रीशचंद ने बताया कि एक्सप्रेस वे पर बदायूं के उपजिलाधिकारी की गाड़ी भी वाहनों से टकरा गई है. हालांकि उपजिलाधिकारी गाड़ी में मौजूद नहीं थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]