मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का डिप्टी कलेक्टर ने किया उद्घाटन

 

 

मथुरा। इस्लामिया इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डिप्टी कलेक्टर नीलम श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम समाज में अच्छा संदेश देते हैं, जिससे मतदाता जागरूक होता है। स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ पल्लवी सिंह ने कहा की मतदान हमारा अधिकार है और अच्छी सरकार चुनने के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए।
मास्टर ट्रेनर मनीष दयाल ने कहा कि आगामी वर्ष विधानसभा चुनाव के लिए लोगों को अधिक से अधिक मतदान करना चाहिए। विद्यालय प्रधानाचार्य साजिद इकबाल ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपने मत की शक्ति का ज्ञान होना आवश्यक है और मताधिकार से  किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाना चाहिए।
कार्यक्रम में विद्यालय की बालिकाओं के द्वारा बहुत सुंदर नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया गया जिस से प्रेरणात्मक संदेश देने का प्रयास किया गया। विद्यालय की छात्र छात्राओं द्वारा निबंध, रंगोली प्रतियोगिता और कार्यक्रम के विजय प्रतिभागियों  को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय नोडल अधिकारी डॉ0 राजवीर सिंह ने किया। कार्यक्रम में मोहम्मद इरशाद, वृषभान गोस्वामी व राजेंद्र सिंह ने विशेष भूमिका निभाई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]