
आशा बहनों को स्वास्थ्य विभाग ने प्रदान किए 492 स्मार्टफोन
मथुरा। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की तरह ही आशा बहनों को भी स्मार्ट फोन से लैस किया गया है।
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला मुख्यालय स्थित सभागार में आशाओं को फोन वितरण के लिए समारोह आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आशाओं को स्मार्टफोन वितरित किए। इस कार्यक्रम को जनपद में लाइव टेलीकास्ट किया गया।
जनपद के जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी एवं मुख्य विकास अधिकारी नितिन गौड़ के हाथों से आशाओं को ये स्मार्टफोन प्रदान कर फोन वितरण का शुभारंभ किया गया |
इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अजय कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद में कुल 1700 आशा हैं, जिनमे 1530 ग्रामीण एवं 170 शहरी आशा हैं। अभी जनपद में कुल 492 स्मार्ट फोन प्राप्त हुए हैं, जिन्हे इन आशाओं को दिया जा रहा है। शेष आशाओं को जल्द ही शासन से प्राप्त स्मार्टफोन वितरित कर दिए जाएंगे। स्मार्टफोन के जरिए आशाओं को स्वास्थ्य से जुड़ी हुई तमाम ऐप डाउनलोड करने हैं, जिनके जरिए सेवाओं को बेहतर बनाया जाएगा।
सीएमओ ने बताया कि इन स्मार्टफोन द्वारा जनपद की आशाएं अपने क्षेत्रों में स्वास्थ सेवाओं को और बेहतर तरीके से प्रदान कर पाएगी। स्वास्थ्य विभाग को और शासन को त्वरित सूचनाएं मिल सकेंगीं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नोडल डॉ देवेंद्र अग्रवाल , डा ए के सिंह , जिला प्रशासनिक अधिकारी डा अनुज कुमार , जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मुनीश पौरुष , शहरी स्वास्थ्य मिशन के नोडल डा अनुज चौधरी डा गोपाल बाबू , जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवम सूचना अधिकारी जितेंद्र सिंह , जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिहोरिया, जिला कामयुनिटी प्रोसेस प्रबंधक पारुल शर्मा ,अनुराग गौतम ,हिमांशु वैदिक एवम चिकित्सा अधीक्षक तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे |