चौ. चरण सिंह जयंती पर 32 किसानों का हुआ सम्मान

 

मथुरा । पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिह जी के जन्मदिवस के अवसर पर आत्मा/कृषि सूचना तंन्त्र योजनान्तर्गत एक दिवसीय किसान मेला/किसान सम्मान दिवस का आयोजन उप कृषि निदेशक कार्यालय परिसर कृषि भवन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्रीमती हेमामालिनी ने की। सर्वप्रथम मेले का उद्घाटन सांसद द्वारा पीता काटकर किया गया। मेला-प्रदर्शनी में कृषि विभाग के साथ-साथ पशुपालन, मत्स्य, उद्यान एवं अन्य विभागों के द्वारा 25 स्टॉल लगाई गयी। उक्त मेले में लगभग 800 कृषकों ने प्रतिभाग किया। कार्यकम में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना एवं उप कृषि निदेशक रामकुमार माथुर, अश्विनी कुमार सिह जिला कृषि अधिकारी, डा. सन्तराम भूमि संरक्षण अधिकारी, डा. प्रतिभा सचान उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, मनोज कुमार जिला उद्यान अधिकारी, सहायक निबन्धन सहकारी समितियाँ आदि उपस्थित रहे। मेले में सर्वाधिक उत्पादन प्राप्त करने वाले जनपद के 32 प्रगतिशील कृषकों को प्रमाण पत्र एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया। प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. बाइ के शर्मा, डा. रवीन्द्र कुमार राजपूत, डा. बृजमोहन कृषि विज्ञान केन्द्र आदि वैज्ञानिकों के द्वारा तकनीकी खेती से सम्बन्धित कृषकों को विस्तृत जानकारी दी गयी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]