
उच्च प्राथमिक विद्यालय भगौसा में छात्र छात्राओं की ग्रीटिंग्स मेकिंग प्रतियोगिता हुआ आयोजन
गोवर्धन मथुरा: परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भगौसा में नव वर्ष के अंतिम कार्य दिवस के दिन छात्र छात्राओं की ग्रीटिंग्स मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।प्रतियोगिता में सभी कक्षाओं 6,7 एवं 8 के छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया ।कक्षा 6 के छात्र सौरभ का प्रथम स्थान ,प्रतिज्ञा एवं मनु का द्वितीय स्थान तथा रुचि का तृतीय स्थान रहा ।कक्षा 7 की छात्रा निक्की द्वारा ताजमहल की आकृति का ग्रीटिंग बनाकर सबका मन मोह लिया ।इस कक्षा में प्रथम स्थान निक्की को ,द्वितीय स्थान कविता को तथा तृतीय स्थान ज्ञानवती को मिला ।कक्षा 8 की छात्रा टीना ने मयूर की छवि के साथ नव वर्ष का चार्ट तैयार किया जिसकी सभी शिक्षक ने प्रशंसा की ।इस कक्षा की छात्रा टीना ने प्रथम स्थान ,पूजा एवं ऋतु ने द्वितीय स्थान तथा वंदना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।सभी विजयी छात्र छात्राओं को प्रधानाध्यापक बाबू लाल मिश्रा द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया ।इन ग्रीटिंग्स को देखकर गांव के सम्मानित लोगों बलराम शर्मा राधारमण शर्मा आदि लोगों ने भी बच्चों की प्रसंशा की ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक बाबू लाल मिश्रा,कुमारी अजय बघेल एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा ।बच्चों के इस सुंदर कार्य की खंड शिक्षा अधिकारी संजय सिंह सहित सभी एआर पी टीम ने भूरि भूरि प्रशंसा की ।