कुश्ती दंगल ब्रज क्षेत्र की पुरानी परम्परा, भगवान श्रीकृष्ण ने भी लड़ी थी कुश्ती : उपमन्यु

मथुरा। जिले के गांव सारस में शनिवार कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया जिसमें दूर दराज से आए पहलवानों ने अपने प्रतिद्वंद्वी पहलवानों को पराजित कर विजयश्री प्राप्त की। विजेता पहलवानों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने कहा कि कुश्ती दंगल को बढ़ावा देने के लिए सरकार और समाजसेवी संस्थाओं को आगे आना चाहिए, उन्होंने कहा आज कुश्ती दंगल ब्रज क्षेत्र की पुरानी परम्परा है यहां भगवान श्रीकृष्ण ने कुश्ती लड़ी थी। आज के समय में युवाओं में कुश्ती दंगल के प्रति उत्साह कम हो रहा है। प्रदेश सरकार को भी पहलवानों के लिए स्टेडियम, भत्ता आदि की व्यवस्था करनी चाहिए जिससे युवाओं का दंगल के प्रति लगाव रहे। मुख्य अतिथि श्री उपमन्यु ने पहलवानों का हाथ मिलाकर के कुश्ती दंगल का शुभारंभ किया। इस दौरान दंगल आयोजक केहरी सिंह पहलवान और जिला पंचायत सदस्य सतपाल चौधरी ने भी विचार व्यक्त किए। कुश्ती दंगल में राममोहन विसावली, विपिन तिरवाया, बंटी तिरवाया, नीरज गुड़ेरा, मनीष सारस, पवन गुडेरा, आदि ने अपने अपने प्रतिद्वंद्विओ को पराजित कर विजय हासिल की, वही अमित पहलवान, सोनू पहलवान बरावर पर रहे। कुश्ती दंगल में विजेता पहलवानों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जयवीर सिंह, राजेन्द्र चौधरी, हरीश कुमार, कोमल शर्मा, मुकेश पाठक, फौरन सिंह आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]