भक्तिमय वातावरण के बीच भक्तों ने तीसरे दिन की कथा का लिया आनन्द

 

 

मथुरा। कृष्णापुरम युवा मण्डल द्वारा श्रीमद भागवत सप्ताह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के तीसरे दिन की कथा में श्रद्धालुओं ने भक्ति रस का आनन्द लिया। क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण का संचार हुआ।

तीसरे दिन की कथा में श्रीमद भागवत कथा का रसा स्वादन योगेश कृष्ण शास्त्री द्वारा भक्तों को कराया गया, जिसमें सृष्टि वर्णन, वाराह अवतार, सती चरित्र, ध्रुव चरित्र, जड़ भरत चरित्र अजामिल उपाख्यान, प्रहलाद चरित्र का वर्णन किया गया।

भगवान परशुराम शोभायात्रा के अध्यक्ष पं.रामगोपाल शर्मा, पं.वंशीधर शर्मा, पं.विजय शर्मा, राजा दीक्षित, वरिष्ठ पत्रकार शिवशंकर शर्मा द्वारा व्यासपीठ पूजन किया गया। इस अवसर पर सुभाष तिवारी, अनिल आनन्द, राजू आदि उपस्थित थे। आज की कथा में परीक्षित की भूमिका गोपाल सक्सेना एवं राधिका सक्सेना ने निभायी। कार्यक्रम का संचालन बाबा कैलाशनाथ द्वारा किया गया।

श्रीमद भागवत कथा का यह यज्ञ 30 जून तक चलेगा। समापन 1 जुलाई को भंडारे के साथ होगा। आयोजन का मुख्य उद्देश्य धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों का प्रचार-प्रसार करना है। इसमें विभिन्न धार्मिक गतिविधियाँ, प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कृष्णापुरम युवा मण्डल द्वारा सभी श्रद्धालुओं से अपील की गई है इस आध्यात्मिक महोत्सव में सम्मिलित होकर धर्म और संस्कृति की धारा को प्रवाहित करें और पुण्य के भागी बनें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]