
14 वर्षीय किशोरी के गायब होने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने की परिजनों से मुलाकात
मथुरा। नौहझील ब्लॉक के ग्राम पारसौली से गायब हुई किशोरी के परिजनों से शुक्रवार जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ परिजनों से मुलाकात की।
गौरतलब हो कि मांट विधानसभा क्षेत्र में नौहझील ब्लाक के ग्राम पारसोली में 14 वर्षीय बालिका जो कि गांव के बाहर अपने खेत पर दोपहर 3ः00 बजे गई थी, वह शाम तक घर वापस नहीं लौटी बच्ची के गायब होने की खबर से गांव में कोहराम मच गया, तब परिजनों सहित सभी ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की लेकिन बालिका का कहीं पर पता नहीं चल सका। ग्रामीणों की सूचना पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रकाश प्रधान जी वह जिला महासचिव नरेश पाल सिंह जसावत तुरंत ही पीड़ित परिवार से मिलने ग्राम पारसौली, नौहझील पहुंच गए ,अनहोनी की आशंका को देखते हुए थाना नौहझील में भारतीय दंड विधान संख्या 1860 की धारा 363 के तहत रिपोर्ट दर्ज करवा दी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने कहा है कि इसी घटना को लेकर तथा सहारा कंपनी व पल कंपनी किए गए फर्जीवाड़े के खिलाफ रविवार दोपहर मीडिया से बातचीत करेंगे। श्रीचौधरी भगवान सिंह वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरह से फेल हो चुकी है कोई भी दिन ऐसा नहीं जाता जब हत्या, लूट और महिलाओं के साथ दुष्कर्म और उनकी आबरू से खिलवाड़ नहीं किया जाता हो आज एक 14 वर्षीय बालिका का अपने घर के पास खेत पर से ही गायब हो जाना यह सिद्ध करता है कि यह सरकार कानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरह से फेल हो चुकी है इस घटना की पल-पल की जानकारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह को घटना की सूचना भेज दी गई है।