काँग्रेस करेगी शिक्षा क्षेत्र में युवाओं की रिकार्ड भर्तीः महेश पाठक

 

जिला काँग्रेस कमेटी, मथुरा ने जारी किया घोषणा पत्र, जिलाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी छात्रों, व्यापारियों के लिए करेगी विशेष योजना लागू

 

मथुरा। काँग्रेस यदि उत्तर प्रदेश में सत्ता में आती है तो शिक्षा के क्षेत्र में बेरोजगार शिक्षित युवाओं की रिकार्ड भर्ती करेगी। प्राथमिक विद्यालयों में खाली पड़े शिक्षकों के 15 लाख पद भरे जायेंगे। बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में प्रधानाचार्य के एक लाख, माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों के 36 हजार पदों तथा उच्च और महाविद्यालयी शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों के 8 हजार रिक्त पद भरे जाऐंगे। यह जानकारी एआईसीसी के सदस्य तथा पूर्व सांसद प्रत्याशी महेश पाठक ने दी। वह जिला काँग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी द्वारा जारी घोषण पत्र में सरकारी अस्पतालों चिकित्सकों के 6 हजार पद, जिला अस्पतालों में 600 तथा अन्य हजारों पदों पर सरकार बनते ही भर्ती की जाएगी।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए जिलाध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा एडवोकेट ने बताया कि पैरामैडीकल स्टाफ के लिए नर्सों के 1500 पदों, रोडियाग्राफर के 500, लैब टैक्नीशियन के 1800 पदों पर भर्ती की जायेगी। प्रदेश के पुलिस विभाग में 1.50 लाख एस॰आई॰ और कांस्टेबिलों के पद रिक्त हैं, जिन पर भर्ती की जायेगी। 30 वर्ष से कम उद्यमियों को बिना गारण्टी के पाँच लाख रुपये दिए जायेंगे। इसके अलावा इण्टर पास छात्राओं को स्मार्ट फोन, स्नातक छात्राओं को स्कूटी और गरीबों को दस लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त, किसानों का ऋण माफ, बिजली बिल कोरोना काल का साफ तथा 300 यूनिट से ऊपर बिजली बिल हाफ तथा 40 प्रतिशत महिलाओं को विधानसभा में टिकट तथा सांसद सीट के साथ सरकारी भर्तियों में भी महिलाओं को 40 प्रतशत आरक्षण देने की घोषण काँग्रेस पहले ही कर चुकी है। प्रेस वार्ता में जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शर्मा एडवोकेट, जिला महामंत्री राजेन्द्र वशिष्ठ, मनोज कुमार तथा ब्रजेश कुमार शर्मा, सैयद उमम अली, निवोदन आर्य, पी॰पी॰ सिंह तथा अशोक शर्मा मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]