हर रोज दो वक्त की रोटी कमाने वाले को आपके मंदिर और मस्जिद से कोइैर् मतलब नहीं : प्रदीप माथुर

देश को बेचने का काम कर रही बीजेपी : कांग्रेस

 

 

मथुरा। कांग्रेस के पूर्व विधान मंडल नेता प्रदीप माथुर ने रविवार यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार और उनके मंत्रियों पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा मंदिर मस्जिद मुद्दे को लेकर बीजेपी जिले में लोगों को लड़ाती हैं। हर रोज दो वक्त की रोटी कमाने वाला व्यक्ति अपने काम को देखता और अपने घर में बने मंदिर में पूजा करता है, उसे आपके मंदिर से कोई मतलब नहीं, मस्जिद से कोई मतलब नहीं। मथुरा विधायक पर कटाक्ष करते हुए कहा ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा पूरे 5 साल 18 सौ दिनों में 18 दिन तक जनता की सेवा नहीं किए, उन्होंने केवल अपने एजेंट और भाई भतीजा को कमीशन खोरी के लिए खुलेआम छोड़ रखा है। उन्होंने कहा कि चिटफंड कंपनी घोटाले करने के लिए नेताओं को योगी सरकार ने संरक्षण दे रखा है। प्रदेश की जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है। प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है, सरकार के मंत्री खुलेआम वसूली और कमीशन खोरी कर रहे हैं। जिले में विकास कार्य शून्य है क्योंकि यमुना शुद्धिकरण का मुद्दा केवल चुनाव के समय पर ही सरकार उठाती है, पिछले 5 वर्षों में बीजेपी ने यमुना नदी को शुद्ध नहीं किया। कांग्रेस कार्यकाल में जिले में गोकुल बैराज और आगरा दिल्ली राजमार्ग पर आवाजाही के पुल बनाए गए थे। उन्होंने कहा कि हर रोज दो वक्त की रोटी कमाने वाला व्यक्ति अपने काम को देखता है, मंदिर से कोई मतलब नहीं मस्जिद से कोई मतलब नहीं पूजा करने के लिए उसके घर में छोटा सा मंदिर अवश्य है। मथुरा में श्री कृष्ण भगवान का भव्य मंदिर जन्मभूमि बना हुआ है अगर मंदिर बनाना है तो कहीं दूसरे शहर में भी बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि पहले एलआईसी बेच दी गई फिर बीएसएनएल निगम को बेज दिया. देश के एयरपोर्ट को लीज पर दे दिया. केंद्र में बैठी मोदी सरकार देश में बेचने का काम कर रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि 2021 के शुरुआती दिनों में बिजली विभाग के प्रोविजन फंड घोटाला में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने बहुत बड़ा रोल निभाया था, उन दिनों कांग्रेस के लोगों ने विधानसभा नहीं चलने दी, लेकिन योगी सरकार ने बिजली विभाग के प्रोविजन फंड घोटाले में आज तक कोई कार्रवाई नहीं की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]