प्राचीन मंदिर ठाकुर श्री केशव देव जी महाराज में हुआ छठी पूजन

मथुरामं। प्राचीन मंदिर ठाकुर  श्री केशव देव जी महाराज में भगवान श्री कृष्ण जन्म का छठी पूजन मंत्र उच्चारण के बीच यशोदा स्वरूप महेश गोयल नंदबाबा स्वरूप प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा जी द्वारा किया गया वही केशवदेव मंदिर समिति के अध्यक्ष सोहनलाल शर्मा ने बताया उत्सव के बाद यह छठी उत्सव मनाया जाता है एवम आज यह उत्सव वृंदावन दास गोस्वामी गौरव गोस्वामी श्यामाचरण गोस्वामी बिहारी लाल गोस्वामी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि भगवान श्री कृष्ण की अनेक लीलाओं से यह प्रकट होता है कि भगवान ने समस्त जातियों एक रहने का उपदेश दिया है, इसी मध्य श्री कृष्ण सामूहिक संकीर्तन मंडल के सदस्यों द्वारा बधाई गायन किया गया जिसमें महेश गोयल द्वारा ब्रज में है रही  जय जयकार नंदघर लाला जाओ मनमोहन सर्राफ  द्वारा 

लाला जन्म सुन आई जसोदा मैया दे दे बधाई महेश चंद्र टेंट वालों द्वारा जसोदा ने जायो ललना ब्रज में मचो हल्ला विजय बंसल अनेक भक्तों द्वारा बधाई प्रस्तुत की गई जिसमें भारी संख्या में महिला और पुरुषों ने भाग लिया उसके बाद मंदिर प्रांगण में सैकड़ों लोगों ने प्रसादी का आनंद लिया  प्रसादी नंद बाबा यशोदा की तरफ से कराई कमेटी अध्यक्ष सोहनलाल शर्मा एडवोकेट सुरेश जी अग्रवाल भाजपा नेता एस के शर्मा  बार एसोसिएशन अध्यक्ष अजीत तेहरीय उपाध्यक्ष सर्वेश शर्मा व्यापार बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग मुकेश खंडेलवाल जनार्दन शर्मा सूर्यकांत शर्मा नवीन मित्तल कन्हैया लाल बजाज देवेंद्र शर्मा आशुतोष शुक्ला डॉ गौरव भारद्वाज मीडिया प्रभारी नारायण प्रसाद शर्मा दिलीप पांडे प्रवीण जिगरान बीएल गुप्ता रमन लाल गुप्ता गजानंद साड़ी वाले बसंती देवी डॉक्टर उमा शर्मा डॉक्टर जमुना शर्माप्राचीन मंदिर ठाकुर श्री केशव देव जी महाराज में हुआ छठी पूजन
प्राचीन मंदिर ठाकुर श्री केशव देव जी महाराज में भगवान श्री कृष्ण जन्म का छठी पूजन मंत्र उच्चारण के बीच यशोदा स्वरूप महेश गोयल नंदबाबा स्वरूप प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा जी द्वारा किया गया नंद उत्सव के बाद यह छठी उत्सव मनाया जाता है जिसके अंतर्गत आज वृंदावन दास गोस्वामी गौरव गोस्वामी श्यामाचरण गोस्वामी बिहारी लाल गोस्वामी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि भगवान श्री कृष्ण की अनेक लीलाओं से यह प्रकट होता है कि भगवान ने समस्त जातियों एक रहने का उपदेश दिया है इसी मध्य श्री कृष्ण सामूहिक संकीर्तन मंडल के सदस्यों द्वारा बधाई गायन किया गया जिसमें महेश गोयल द्वारा ब्रज में है रही जय जयकार नंदघर लाला जाओ मनमोहन सर्राफ द्वारा
लाला जन्म सुन आई जसोदा मैया दे दे बधाई महेश चंद्र टेंट वालों द्वारा जसोदा ने जायो ललना ब्रज में मचो हल्ला विजय बंसल अनेक भक्तों द्वारा बधाई प्रस्तुत की गई जिसमें भारी संख्या में महिला और पुरुषों ने भाग लिया उसके बाद मंदिर प्रांगण में सैकड़ों लोगों ने प्रसादी का आनंद लिया प्रसादी नंद बाबा यशोदा की तरफ से कराई कमेटी अध्यक्ष सोहनलाल शर्मा एडवोकेट सुरेश जी अग्रवाल भाजपा नेता एस के शर्मा बार एसोसिएशन अध्यक्ष अजीत तेहरीय उपाध्यक्ष सर्वेश शर्मा व्यापार बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग मुकेश खंडेलवाल जनार्दन शर्मा सूर्यकांत शर्मा नवीन मित्तल कन्हैया लाल बजाज देवेंद्र शर्मा आशुतोष शुक्ला डॉ गौरव भारद्वाज मीडिया प्रभारी नारायण प्रसाद शर्मा दिलीप पांडे प्रवीण जिगरान बीएल गुप्ता रमन लाल गुप्ता गजानंद साड़ी वाले बसंती देवी डॉक्टर उमा शर्मा डॉक्टर जमुना शर्मा आदि उपस्थित थे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]