
बरसाना और कोकिलाधाम में होंगे 2613 लाख रू से विकास कार्य, लक्ष्मीनारायण ने किया शिलान्यास
मथुरा। मंगलवार को छाता विधान सभा क्षेत्र में मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण द्वारा कराये जाने वाले 2613.52 लाख रू. से विभिन्न कार्यों का शिलान्यास प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौ.लक्ष्मीनारायण द्धारा किया गया। शिलान्यास समारोह को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक कैबिनेट मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण ने कहा कि धार्मिक स्थलों का चहुमुंखी विकास योगी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। छाता विधान सभा क्षेत्र में बरसाना और कोकिला धाम पर लाखों यात्रियों का आवागमन रहता है जिनकी सुविधार्थ उक्त कार्य कराये जाने है।
बरसाना में परिक्रमा मार्ग पर 1873.42 लाख रू. व्यय होने है जिसमें टूरिस्ट फैसीलिटेशन सेंटर के साथ चाहर दिवारी का निर्माण कराया जायेगा। 5.35 किमी लम्बी परिक्रमा मार्ग का निर्माण पाथ वे फुटपाथ प्रस्तावित है। इसके अलावा मार्ग में 300 एलईडी लाईट आर्कषक खम्बे पर लगाई जायेंगी। परिक्रमा मार्ग पर टायलेट ब्लॉक पेयजल हेतु वाटर कियोस्क बनाये जायेंगे। इसके अलावा कोसीकलां के कोकिला वन शनिधाम में 740.10 लाख रू. से परिक्रमा मार्ग का निर्माण टायलेट ब्लॉक एवं सोलर प्लांट की स्थापना की जायेगी। 138 सोलर लाईट लगाई जायेंगी। समारोह में नागरिकों के साधु सन्त एवं मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार सिंह, विशेष कार्यधिकारी क्रांतिशेखर सिंह, एसडीएम आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम बरसाना की रंगीली गली और कोकिला वन में हुआ।