
जीवन, जल पर निर्भर और जल, जल संरक्षण पर : सहायक खण्ड विकास अधिकारी
सहायक खण्ड विकास अधिकारी विभिन्न गतिविधियों के स्टालों का किया अवलोकन, टीमों को किया रवाना
मथुरा। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्वारा संचालित जल जीवन मिशन ’हर घर जल’ योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध संस्था ’विंग्स’ द्वारा मंगलवार जनपद मथुरा के विकास खण्ड नंदगांव परिसर में 11 गतिविधियों के माध्यम से जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा विभिन्न गीतों, नाटकों तथा जल जांच व अन्य कार्यक्रमों द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। सहायक खण्ड विकास अधिकारी मुकेश पाल, सहायक खण्ड विकास अधिकारी(पं.) जेपी मीणा द्वारा विभिन्न गतिविधियों के स्टालों का अवलोकन कर विकास खंड की समस्त ग्राम पंचायतों में संचालित होने वाली गतिविधियों के लिए टीमों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के संबोधन में सहायक खण्ड विकास अधिकारी ने जल की निर्भरता को समझाया तथा लोगों को पेयजल को संजोने की अपील की। कार्यक्रम में संस्था के जिला समन्वयक बदरुद्दीन खान, सुरेंद्र प्रताप सिंह, शमीम अनवर, सूरज गिरी, जैश खान, जय अग्निहोत्री आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राज्य स्तरीय प्रशिक्षक डॉ० लक्ष्मण मिश्रा ने किया।