
जाति और मजहब के नाम पर देश को बांटने वाले विकास के विरोधी – श्रीकांत शर्मा
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत
मथुरा। भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प यात्रा का होली गेट मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश के पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं मथुरा वृंदावन विधायक श्रीकांत शर्मा ने कहा कि जाति और मजहब के नाम पर देश को बांटने वाले लोग विकास विरोधी हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश पूरी दुनिया का नेतृत्व कर रहा है। विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साढ़े 9 वर्षों में अपने महत्वपूर्ण निर्णयों, दूरदर्शी सोच एवं योजनाओं से देश भर में जो माहौल बनाया है, वह किसी भारतीय से छिपा नहीं है। वहीं मंडल के मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया पूर्व ऊर्जा मंत्री श्री कांत शर्मा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में कार्यकर्ताओं को संबोधित कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस संकल्प में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं काफी सहायक बनी हैं, जिसका भव्य रूप आज हम सभी को देखने को मिल रहा है। वहीं उन्होंने बताया विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आने वाले से कुछ वर्षों में विकसित भारत की संकल्पना को स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश का विकास नहीं चाहते हैं। वह परिवारवाद, जातिवाद, मत और मजहब के आधार पर समाज को बांटने का कुत्सित प्रयास कर विकास के एजेंडे को पीछे धकेलना चाहते हैं। इससे हम सभी को बाहर आना होगा तभी गरीब के चेहरे पर उसके सपनों की खुशहाली लाई जा सकेगी।पूर्व ऊर्जा मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार हर नागरिक को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही हैं। वर्ष 2014 से पहले देश में चेहरा देखकर योजनाएं बनाई जाती थीं। उसमें भी जमकर बंदरबांट का खेल होता था। उनके एजेंडे में गरीब, सामान्य नागरिक, महिलाएं और नौजवान शामिल नहीं होते थे। आज देश में गरीबों और जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, गरीबों के घर में निशुल्क शौचालय, जनधन अकाउंट योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम सम्मान निधि और पीएम स्वनिधि जैसी तमाम लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।वहीं विधायक श्री कांत बताया ऐसे में मथुरा की सभी ग्राम पंचायत और नगर निकायों में वीडियो वैन के जरिये कार्यक्रम को सफलता की नई ऊंचाइयां पर पहुंचाया जाएगा।
इस अवसर पर यात्रा के दौरान महानगर महामंत्री राजू यादव, महानगर उपाध्यक्ष हेमंत अग्रवाल, मदन मोहन श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, संजय शर्मा, कुंजबिहारी चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्ष लोकेश तायल, भाजयुमो अध्यक्ष यज्ञदत्त कौशिक, यशराज चतुर्वेदी, पार्षद विजय शर्मा, मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा, कुंजबिहारी भारद्वाज, अनुराग चतुर्वेदी, नीरज नट्टू, ललित अग्रवाल, पूर्व सभासद धर्मेंद्र चौधरी, विवेक शर्मा, नितिन चतुर्वेदी, संदीप माथुर,मृदुल चतुर्वेदी, प्रदीप शर्मा, विकास दिवाकर, अभिषेक चतुर्वेदी, दीपक गोला, छोटेलाल सैनी, श्याम शर्मा, अनिल गोला, प्रवीन चतुर्वेदी, प्रभु दयाल, विशाल, प्रशांत, मोहित, विशाल जाटव, गौरव शर्मा, आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।