
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राया का हुआ एनक्वास एसेसमेंट
मथुरा। जनपद मथुरा की पीएचसी राया पर दो दिवसीय नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन के लिए एसेसमेंट हुआ।जिला क्वालिटी सलाहकार डॉ अजीता जोशी द्वारा बताया गया कि भारत सरकार द्वारा अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिए जाने के उद्देश्य से क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम चलाया जा रहा है।जिसके लिए चिकित्सालयो की समय समय पर जांच की जाती है। यह निरीक्षण दो सदस्यीय दल द्वारा किया गया जिसमें डॉ नमित सिंह तोमर और डॉ स्वाति अहलावत शामिल थे । दल ने पीएचसी राया में ओपीडी, आईपीडी, लेबर रूम, लैबोरेट्री, जनरल एडमिन और समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों सहित छह विभागों का एनक्वास की चेकलिस्ट पर गहनता से जांच की।जांच में सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली और अस्पताल में किए जा रहे सुधारात्मक कार्यों की सराहना भी की गई।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रचना गुप्ता, संयुक्त निदेशक डॉ रविन्द्र गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।प्रभारी अधीक्षक डॉ अरविंद, डॉ तुलाराम, डॉ अजीता सहित पीएचसी राया के समस्त स्टाफ भी मौजूद थे।
बता दे की जनपद मथुरा में पिछले कुछ वर्षो से क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम के अंतर्गत अस्पतालों में अच्छे बदलाव सामने आ रहे है । इससे पूर्व में जिला सयुक्त चिकित्सालय को एनक्वास और गोवर्धन सहित अन्य स्वास्थ्य केन्द्र भी कायाकल्प अवॉर्ड अर्जित कर जनपद का गौरव बड़ा रहे है।