
जिला पूर्ति विभाग ने तीन ट्रक माल पकड़ा
700 कट्टे तीन किए बरामद
मथुरा/ जिला आपूर्ति विभाग मथुरा द्वारा कार्यवाही करते हुए तीन कैंटर जावरा टोल से पहले पेट्रोल पंप पर पकड़े जोकिंग यह बहुत अच्छी कार्यवाही है जो जिला आपूर्ति विभाग मथुरा को मालूम पड़ा दूसरे जिले से मथुरा के रास्ते होते हुए तीन कैंटर जो कि सरकारी राशन चावल से भरे हुए हैं और मौके पर जाकर खड़े ट्रकों को पकड़ा और उन तीनों ट्रकों को खोलकर देखा तो उसमें चावल के करीब 700 कट्टे तीन कैंटर मैं लदे हुए जावरा टोल से पहले पेट्रोल पंप पर खड़े हुए थे सूत्रों की माने तो यह ट्रक एक ट्रांसपोर्ट के हैं जो ट्रांसपोर्ट का नाम है फेल कन ट्रांसपोर्ट कंपनी पानीपत हरियाणा के हैं इन तीनों ट्रकों में चावल भरा हुआ पाया गया और इन तीनों ट्रकों का(1) नंबर एचआर 67 डी 55 60 है सूत्रों की माने तो यह गाड़ी आगरा से लदकरआई है जिसके यहां से लद कर आई है उसका नाम योगेश दलाल है आगरा दूसरी गाड़ी का नंबर एचआर 67 सी 00 60 है वह गाड़ी टूंडला से लदकर आई है जिसका नाम मिटा जैन है तीसरी गाड़ी नंबर एचआर 67- 4590 है यह गाड़ी एत्मादपुर से लदकर आई है इस का नाम कालीचरण बताया गया है इन तीनों गाड़ियों में सरकारी राशन का चावल बताया गया है जो कि यह जांच का विषय है मौके पर पहुंचे जिला आपूर्ति अधिकारी मथुरा के जिनका नाम गौरव महेश्वरी स्पेक्टर वह संतोष कुमार वर्मा एवं ए आर ओ मथुरा मौके पर पहुंच कर गाड़ियों मैं से चावल खुलवा कर माँट गोदाम के लिए ट्रैक्टरों से भिजवाया गया और ऐसी कार्रवाई के लिए जिला आपूर्ति विभाग धन्यवाद पात्र हैं ऐसी ही कार्यवाही मथुरा जिले के अन्य क्षेत्रों में भी हो तो जो सरकारी राशन का व्यापार कर रहे हैं उन पर भी लगाम लगाई जाए जिन इलाकों में काम होता है गोवर्धन .मथुरा. सौख.माटँ. पचावर .कोसी. राया. योनि ऐसे तमाम इलाके हैं जिनमें बड़े स्तर से काम हो रहा है जो काम करने वाले हैं वह अपने आप को व्यापारी बताते हैं जैसे यह तीन गाड़ी पकड़ी गई हैं ऐसे ही यह अन्य राज्यों के लिए चावल सप्लाई बड़े स्तर पर करते हैं जिला प्रशासन इन क्षेत्रों पर भी अपनी पकड़ बनाए और सूत्र को लेकर इन व्यापारियों पर भी कार्यवाही हो सकती है जोकिंग मथुरा जिले में बहुत बड़े पैमाने पर इन जगहों पर काम हो रहा है सवाल यह भी उठता है सूत्रों की माने यह तीन गाड़ी पकड़ी गई है जो यह गाड़ी सुबह से ही जावरा टोल से पहले पेट्रोल पंप पर सुबह से ही खड़ी हुई थी जब कोई बात नहीं बनी तो इन गाड़ियों को पकड़ लिया गया और माल खाली करवा कर सरकारी गोदाम भेज दिया गया सोचना यह है कि पहले भी इस तरीके की घटना हो चुकी हैं मगर कोई भी अपराधी पकड़ा नहीं गया क्या इसी तरीके की कार्यवाही होती रहेंगी या कोई कड़ी कार्यवाही होगी जिससे कि यह राशन व्यापारी पर लगाम लगाई जाए या इसी तरीके से यह राशन व्यापारी मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सपनों को ऐसे राशन व्यापारी सपना को चकनाचूर करते रहेंगे और करोड़पति बनते रहेंगे यदि इनकी राशन व्यापारियों की सच्चाई का पता करना है तो इनकी जांच उत्तर प्रदेश सरकार को करानी चाहिए सच्चाई अपने आप सामने आ जाएगी