मथुरा के तीन प्रमुख चौराहों पर हाईटेक सिस्टम प्रारंभ

 

 

स्मार्ट सिटी योजना के तहत तीन चौराहों पर आईटीएमएस परियोजना के तहत कार्य संचालित : नगर आयुक्त

 

मथुरा। स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत आई0टी0एम0एस0 में 20 तिराहों/चौराहों को चिन्हांकिन किया गया था, जिसमें से तीन चौराहों का कार्य पूर्ण कर दिया गया है एवं आई0टी0एम0एस0 के अन्तर्गत बी0एम0एस0 का कार्य छह स्थानों पर कराया जाना प्रस्तावित है जिसके सापेक्ष 03 स्थानों पर करा दिया गया है, कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल रुम पूरी तरह से बनकर तैयार है।

तीन चौराहे टैंक चौराहा, कृष्णापुरी एवं मसानी चौराहा पर टै्रफिक सिंगन्ल, चालान हेतु कैमरा, पी0ए0 इ0सी0बी0 लग चुकी है। टै्रफिक सिंगन्ल शहरी यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने में मददगार साबित होगा। ई-चालान के माध्यम से जो व्यक्ति टै्रफिक नियमों का उल्लंघन करेगा उसका चालान किया जायेगा। जैसे लाल बत्ती का उल्लंघन, बिना हेलमेट के दो पईया वहन चलाना, ट्रीपल राईडिंग, रोंग डायेरक्शन है। इस परियोजना के अन्तर्गत 20 चैराहों पर ई0सी0बी0 लगायी जानी प्रस्तावित है। जिसमें से 3 लगकर तैयार है। ई0सी0बी0 के माध्यम से 1 बटन दबाकर कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल रुम में बैठे पुलिस से सम्पर्क किया जा सकता है। पी0ए0 की मदद से लोगां को टै्रफिक के नियमों के प्रति जागरुक किया जायेगा नगर आयुक्त की अध्यक्षता में बुधवार बैठक में निर्णय लिया गया है कि तीन चौराहा पर आई0टी0एम0एस0 परियोजना को पर सुचारु रुप से संचालित किया जाय। इस बैठक में नगर आयुक्त, एस0पी0ट्रेफिक, सीओ टै्रफिक प्रभारी मुख्य अभियन्ता एवं मैनेजर (एम0एस0आई0) उपस्थित रहें।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]