जल संरक्षण ही जीवन संरक्षक का खंड विकास अधिकारी/सहायक विकास अधिकारी ने दिया संदेश

 

खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी ने टीमों को हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण क्षेत्रों में रवाना

 

मथुरा। जल का संरक्षण ही जीवन संरक्षण है क्योंकि इसके बिना जीवन की कल्पना भी नही की जा सकती है। हमे इसके महत्व को समझने की अत्यधिक आवश्यकता है। गुरूवार को उक्त बातें खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (पं.) विनोद कुमार असोल तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती सुमनलता ने कही। वहीं उन्होंने विकास खण्ड बल्देव में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उ०प्र० सरकार द्वारा सूचिबद्ध संस्था ’विंग्स’ लखनऊ के द्वारा आयोजित आई०ई०सी० कार्यक्रम के अंतर्गत टीमों को हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण क्षेत्रों में रवाना करते हुए कहीं। साथ ही उक्त जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड बल्देव के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में नुक्कड़ नाटक, जल जांच, स्वच्छता मेला, जल प्रबंधन समिति की बैठक, स्वास्थ एवं कल्याण समिति की बैठक, फ़िल्म प्रोजेक्टर, सोशल मैपिंग, वॉल पेंटिंग एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर मातृ समूह क्षमता वृद्धि कार्यक्रम का आयोजन करके पेयजल एवं स्वच्छता के महत्व को बताकर लोगों को जागरूक किया।

कार्यक्रम में कार्यदायी एजेंसी ’विंग्स’ लखनऊ के जिला समन्वयक बदरुद्दीन खान, सहायक जिला समन्वयक जैश खान, सुरेंद्र सिंह, नीतेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन राज्य प्रशिक्षक डॉ० लक्ष्मण मिश्रा ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]