
हाईवे पुलिस ने पकड़े दो शातिर, दो चोरियों का किया खुलासा, माल हुआ बरामद
मथुरा। थाना हाईवे पुलिस ने दो शातिर चोरों को आरवी फर्नीचर के समीप सर्विस रोड पर खाली प्लॉट की बाउंड्री के समीप से गिरफ्तार करते हुए कृष्णा धाम व बसंत कुंज कालोनी से हुई चोरियों को खुलासा कर दिया है। आरोपितों से चोरी का माल बरामद करते हुए जेल भेजा है।
थाना प्रभारी निरीक्षक हाईवे अनुज कुमार, उप निरीक्षक रजत दुबे पुलिस बल के साथ वांछितों की तलाश में भ्रमण पर थे, तभी सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने आरवी फर्नीचर के समीप सर्विस रोड पर खाली प्लॉट की बाउंड्री के समीप से दो युवकों को पकड़ा। इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी किया गया सामान चार जोडी सफेद धातु की पायल, 2800 रुपये बरामद कर जेल भेजा है।
थाना प्रभारी निरीक्षक हाईवे अनुज कुमार ने बताया कि पकड़े गये युवक राजकुमार निवासी हंसराज कालोनी, जगदीश निवासी नगरी, मगोर्रा के कब्जे से दो फरवरी को कृष्णा धाम कालोनी व बाद में बसंत कुंज कालोनी से चोरी गये सामान में से जेवर, नकदी बरामद कर चालान किया है।