मथुरा : सीएम योगी ने किया मल्टीलेबल पार्किंग सहित 9 कार्यो का लोकार्पण-शिलान्यास

 

 

मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण के सभागार में हुआ वर्चुअल कार्यक्रम

 

मथुरा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से शुक्रवार शाम पर्यटन विभाग और उ.प्र. बृज तीर्थ विकास परिषद द्वारा मथुरा जनपद में कराये तीन महत्वपूर्ण कार्यों का लोकापर्ण किया। शुक्रवार सांय मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा उ.प्र. बृज तीर्थ विकास परिषद द्वारा वित्त पोषित जुबली पार्क डैम्पीयर नगर में मल्टीलेबल भूमिगत पार्किंग स्ट्रीट बेण्डर्स के स्थान तथा ओपन एम्पीथियेटर के निर्माण कार्य का लोकापर्ण किया गया। इसके निर्माण में करीब 20 करोड रू. की लागत आई है। इसके अलावा करीब 24 करोड रू. से निर्मित महावन स्थित रसखान समाधि के संरक्षण एवं सौंद्रीयकरण कार्य, गोवर्धन कस्बा में बस स्टैण्ड के पुर्न विकास अन्तर्गत मल्टीलेबल कार पार्किंग ब्लाक रूम एवं टायलेट ब्लाक के निर्माण कार्य का भी लोकार्पण किया। इस कार्य में साढे 15 करोड रू. करीब व्यय हुए है। शुक्रवार देरशाम लोकार्पित हुए कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए उपाध्यक्ष शैलजाकान्त मिश्र ने कहा मल्टीलेबल पार्किंग मथुरा और गोवर्धन के मुख्य बाजारों से पार्किंग और जाम की स्थिति पर नियत्रंण पाया जा सकता है। इसके अलावा गरीब ढकेल वालों को एक साफ सुधरा स्वच्छ स्थान मिलेगा जहां वह अपने सामानों की बिक्री कर सकेंगे। जुबली पार्क पार्किंग में ओपन थियेटर से कलाकारों को अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए भव्य रंगमंच तो मिलेगा ही वहीं आम नगारिकों को भी आसानी से स्वच्छ मंनोरंजन उपलब्ध रहेगा। उन्होंने बताया रमणरेती महावन के समीप रसखान की समाधि स्थल भव्य और आर्कषक बनने से पर्यटन को बढावा मिलेगा। लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री योगी द्वारा उ.प्र. बृज तीर्थ विकास परिषद द्वारा कराये गये कार्यों पर प्रसन्नता जाहिर की गयी। वर्चुअल कार्यक्रम में भारत सरकार के पर्यटन संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी राज्यमंत्री अजय भट्ट के अलावा उ.प्र. के पर्यटन संस्कृति मंत्री डा. नीलकण्ठ तिवारी सहित विधायक पूरन प्रकाश ठा. कारिन्दा सिंह सहित उ.प्र. बृज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कान्त मिश्र, मथुरा वृंदावन के महापौर मुकेश आर्य बंधु जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल मुख्य कार्यपालक अधिकारी नगेन्द्र प्रताप, नगर आयुक्त अनुनय झा, विकास प्राधिकरण सचिव राजेश कुमार सिंह, विशेष कार्याधिकारी क्रांतिशेखर उप कार्यपालक अधिकारी पंकज वर्मा जिला पर्यटन अधिकारी डी के शर्मा आदि अधिकारी, जनप्रतिनिधि जनार्दन शर्मा मेधश्याम सिंह प्रदीप गोस्वामी भुवन भूषण कमल नवीन मित्तल आदि उपस्थित रहे।

 

पर्यटन संस्कृति मंत्री ने श्रीकृष्ण की जन्मभूमि को किया नमन

 

भारत सरकार के पर्यटन संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने अपने सम्बोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि में प्रभु श्रीकृष्ण की जन्मभूमि को नमन करता हुं जिसे सुनकर सभी ने उनका तालिया बजाकर अभिनन्दन किया। उन्होंने कहा कि गोवर्धन की परिक्रमा में इस प्रकार व्यवस्था होनी चाहिए कि किसी भी परिक्रमार्थी को कोई असुविधा न होने पाए। मुख्यमंत्री योगी जी इसको देख रहे है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]